बारूद क्रिकेट क्लब व बानो क्रिकेट क्लब जीते

बारूद क्रिकेट क्लब व बानो क्रिकेट क्लब जीते

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:35 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे जिला स्तरीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच बारूद क्रिकेट क्लब बनाम वीरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने चार विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाये. इसमें रितिक ने 68 नाबाद, निशांत ने 57 नाबाद व अश्विनी ने 44 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीरू क्रिकेट क्लब की टीम 88 रन पर सिमट गयी. बारूद क्रिकेट क्लब की ओर से दीपांशु रावत ने चार विकेट, अरुण व आसिफ ने एक-एक विकेट लिए. दूसरा मैच बानो क्रिकेट क्लब बनाम द आर्यन के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए द आर्यन क्रिकेट क्लब ने मात्र 62 रन बनाये. बानो क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम ने पांच व साहिब रिजवी ने चार विकेट लिए. जवाब में बानो क्रिकेट क्लब ने सात विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें उज्जवल यादव ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली. पहले मैच का मैन ऑफ द मैच दीपांशु रावत और दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच शिवम को दिया गया. अंपायर की भूमिका धनंजय, रागिनी, सुल्तान और राम ने निभायी.

दो आरोपियों को 14-14 वर्ष कारावास की सजा

सिमडेगा. प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने पॉक्सो कांड मामले में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए 14-14 वर्ष कारावास की सजा सुनायी तथा अर्थदंड लगाया. बताया गया कि दोषियों में शामिल तूफान नायक को 14 वर्ष कारावास व 40 हजार रुपये जुर्माना तथा अर्जुन नायक उर्फ लुल्हा को 14 वर्ष का कारावास और 15 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी गयी. दोनों आरोपित अप्रैल 2021 में दो घरों से दो नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर सुनसान जगह ले गये और उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों पीड़ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया. सिमडेगा पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान एवं उत्कृष्ट अभियोजन के फलस्वरूप सभी गवाहों को समय पर न्यायालय में उपस्थित कराया गया. इसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उक्त सजा मुकर्रर की. इस मामले में अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी ने पैरवी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version