भालू ने एक व्यक्ति को किया घायल

भागने के क्रम में कुआं में गिरा भालू

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:34 PM

भागने के क्रम में कुआं में गिरासिमडेगा. रेंगारिह थाना के फागूटोली गांव में बुधवार की सुबह लगभग सात बजे एक भालू घुस आया. इस दौरान भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद गांव के लोग भालू को जंगल की ओर भगाने में जुट गये. भागने के क्रम में भालू कुआं में गिर गया. वह कुएं से निकल नहीं पा रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम रेंजर शंभु शरण चौधरी के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंच 10 बजे से भालू को निकालने का कार्य शुरू किया गया. भालू का वजन लगभग एक क्विंटल था. परिणाम स्वरूप वन विभाग की टीम को मशक्कत करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद अपराह्न लगभग चार बजे भालू को कुएं से निकाल कर जंगल की ओर छोड़ दिया गया.

ग्रामीणों ने वन विभाग को घेरा:

वन विभाग की टीम ने भालू को रेस्क्यू कर जंगल की ओर छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि भालू को पकड़ने के बाद जंगल में नहीं छोड़ना था, बल्कि उसे सिमडेगा ले जाना था. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त भालू फिर से गांव में घुस कर उत्पात मचाया जायेगा. हालांकि पुलिस व वन विभाग पदाधिकारियों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण मान गये.

Next Article

Exit mobile version