सिमडेगा में रहा भारत बंद का मिला-जुला असर

झूलन सिंह चौक पर कांग्रेस व झामुमो के नेताओं ने किया चक्का जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:50 PM
an image

झूलन सिंह चौक पर कांग्रेस व झामुमो के नेताओं ने किया चक्का जाम शहरी क्षेत्र में सभी तरह की दुकानें खुली रही, वाहनों का परिचालन कम रहा सिमडेगा. आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गये निर्णय के विरोध में शहर के झूलन सिंह चौक पर कांग्रेस व झामुमो के अलावा अन्य छोटे दलों ने चक्का जाम किया. जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सुबह आठ बजे से रोड जाम कर दिया. 9:15 बजे के करीब पुलिस ने रोड जाम कर रहे लोगों को समझाकर रोड जाम हटवा दिया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अलावा अन्य पार्टियों के कई लोगों हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गये सभी नेताओं को सदर थाना परिसर में रखा गया. रोड जाम के कारण एनएच 143 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान बसों का परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिले में छोटे यात्री वाहनों का परिचालन भी सामान्य दिनों की तरह कम रहा. शहरी क्षेत्र में सभी तरह की दुकानें खुली रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version