बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन युवक घायल

बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन युवक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:23 PM

कोलेबिरा. सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. कोलेबिरा सेमरटोली निवासी 19 वर्षीय मोहित सोरेंग, रांची हरमू निवासी 18 वर्षीय अंकित टोप्पो व रैसिया निवासी 19 वर्षीय अंकित समद एक ही बाइक से कोलेबिरा से रैसिया जा रहे थे. इस क्रम में डुंगडुंग मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें तीनों युवक घायल हो गये. लचरागढ़ की ओर से आ रहे एक ऑटो ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया, चिकित्सकों द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया.

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

बानो. बानो पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी सोड़ा बानो निवासी राजा बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. इस अभियुक्त के विरुद्ध बानो थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया है. बता दें कि उक्त अभियुक्त ने पूर्व में भी पीड़िता का अपहरण किया था. इसमें पकड़े जाने पर जेल भी गया था. लगभग 10 माह जेल में रहने के बाद जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसके बाद पुनः उसने घटना को अंजाम दिया.

बाइक व स्कूटी में टक्कर, एक घायल

बानो. कोलेबिरा थाना के लचरागढ़ चुटिया नाला के समीप बाइक व स्कूटी की भिड़ंत होने से एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार कोंबाकेरा से लचरागढ़ की ओर जा रहा था. वहीं स्कूटी सवार लचरागढ़ से कोम्बाकेरा की ओर जा रहा था. इस क्रम में चुटिया नाला के निकट दोनों में भिड़ंत हो गयी. घटना में मनीष टेटे घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल को बानो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version