कोलेबिरा. सिमडेगा-कोलेबिरा एनएच पर गहरा नाला के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार अपराह्न 4.30 के आसपास गुमला शास्त्री नगर निवासी सूरज उरांव मोटरसाइकिल से सिमडेगा की ओर जा रहा था. इस क्रम में गहरा नाला के निकट एक अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया गया कि उक्त व्यक्ति मेडिकल रिप्रेजेंटेड का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया.
आरोपी को 20 साल की सजा
सिमडेगा. प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को 20 वर्ष कारावास की सजा सुनायी. साथ ही 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. बताया गया कि ठेठईटांगर निवासी अभिषेक कुमार नामक युवक ने एक नाबालिग का अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया था. इस संबंध में ठेठईटांगर थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान एवं उत्कृष्ट अभियोजन के फलस्वरूप सभी गवाहों के बयान के आधार पर अभियुक्त अभिषेक को दोषी करार देते हुए उक्त सजा सुनायी.कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री का पुतला फूंका
सिमडेगा. अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों को अमानवीय तरीके से निर्वासन को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री श्री जयशंकर का पुतला दहन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता से अप्रवासी व्यक्तियों को हथकड़ी और बेड़ी लगा कर भारत भेजा गया. इस तरह का व्यवहार उनकी गरिमा का घोर उल्लंघन है और हमारे देश की छवि को धूमिल करता है. घटना के बावजूद केंद्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है. मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से इन कार्रवाइयों को उचित ठहरा रही है. मौके पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, जोनसन मिंज, मो शमी आलम, सामरोम पॉल टोपनो, कौशल किशोर रोहिल्ला, डीडी सिंह, जोसिमा खाखा, शिशिर मिंज, रावेल लकड़ा, अनूप लकड़ा, रणधीर रंजन, बिपिन पंकज मिंज, नवीन तिर्की, अजीत लकड़ा, तिलका रमण, फ्रांसिस बिलुंग, सुनील मिंज, जमीर खान, जमीर हसन, आजीमुलाह अंसारी, सत्ते रोहिल्ला, खुशीराम कुमार, तनवीर खान, बिनय तिग्गा, अरशद हुसैन उर्फ अक्षण, शीला देवी, सोभेंन तिग्गा, उर्मिला कुजूर, संगीता कुमारी, रामकुमार, जोनसन बेग, संदीप नायक, संजय तिर्की, मो अबरार, रतन प्रसाद आदि उपस्थित थे.मौलाना मिन्हाजुद्दीन बने सदर
सिमडेगा. अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू जिला इकाई की बैठक गुरुवार की देर शाम सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के दफ्तर में हुई. मो ग्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति का पुनर्गठन करते हुए पदधारियों का चयन किया गया. इसमें मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी को सदर, मो इफ्तेखार, हाफिज एहतेशाम और हाफिज हुसैन को नायब सदर, दानिश अब्दुल्लाह को सचिव, डॉ इम्तियाज को संयुक्त सचिव, इबरार आलम व मो परवेज को सहायक सचिव, तनवीर खान को कोषाध्यक्ष और शहजादा प्रिंस को मीडिया प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा 10 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. बैठक में उर्दू की तरक्की पर जोर-शोर से काम करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि समिति का विस्तार प्रखंडों में भी किया जायेगा, ताकि उर्दू भाषा को संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया जा सके. बैठक में शमी आलम, डॉ एम आलम, लुकमान हैदर, इफ्तेखार लल्लू, अली इमाम, महमूद आलम, नैयर अफरोज, अजीमुल्ला अंसारी, माज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है