बिरसा क्रिकेट क्लब व स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब जीते

बिरसा क्रिकेट क्लब व स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब जीते

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:15 PM

सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच राधे क्रिकेट क्लब बनाम बिरसा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरसा क्रिकेट क्लब की टीम ने 176 रन बनाये, जिसमें अविनाश तिवारी ने 61 व अजीत कुमार ने 28 रनों का योगदान दिया. राधे क्रिकेट क्लब की ओर से विपिन, शंकर, शारजक ने दो-दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधे क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 91 रन पर सिमट गयी, जिसमें अंकित ने 32 रन बनाये. बिरसा क्रिकेट क्लब की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए रोहित व अजीत ने चार-चार विकेट लिये. दूसरा मैच अली क्रिकेट क्लब बनाम स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी अली क्रिकेट क्लब 164 रन पर सिमट गयी, जिसमें निखिल ठाकुर ने 43 और मंगलम ने 35 रनों का योगदान दिया. स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से हरप्रीत सिंह और सचिन सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरे स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें गुरु शरण सिंह ने 70 नाबाद और सौरभ ने 37 रन बनाये. अली क्रिकेट क्लब की ओर से विशाल, मंगलम, निखिल ने एक-एक विकेट लिये. पहले मैच का मैन ऑफ द मैच अजीत और दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच गुरशरण को दिया गया. अंपायर की भूमिका धनंजय ,सुल्तान राम, रागिनी, सुरेश ने निभायी.

आपसी समन्वय बना कर कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड के विभिन्न मानकों में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने करने की बात कही. बैठक में एडीएफ ने बताया कि सभी मानकों पर विशेष कार्य करते हुए नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी इंडिकेटर में 90 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त किया गया है. उपायुक्त ने कोल्ड स्टोरेज रूम व लिफ्ट इरिगेशन सिंचाई समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निविदा प्रतिवेदन तैयार कर निविदा प्रकाशन करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, आत्मा शासकीय निकाय पदाधिकारी, एडीएफ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version