बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का नेतृत्व किया : जिलाध्यक्ष
खंडानिशान गांव में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया
सिमडेगा.
बोलबा प्रखंड के खंडानिशान गांव में श्री हरि वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव व विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल प्रमुख संतोष दास उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित बैंगा पाहन की अगुवाई में अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा, भारत माता समेत अन्य जनजातीय नायकों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर की. इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. मुख्य अतिथि ने अमर बलिदानी बिरसा मुंडा का देश, धर्म व समाज के लिए उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि सनातन जनजातीय परिवार में जन्मे बिरसा का जीवन की आयु बहुत कम थी, पर अल्पायु में ही उन्होंने समाज के सताये लोगों के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान की आवाज बुलंद की. बिरसा मुंडा ने धर्मांतरण के विरुद्ध आवाज बुलंद की. लोगों को अपने सनातनी जनजातीय धर्म के लिए खड़े रहने की प्रेरणा दी. लोगों को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी. उनके इन कार्यों के लिए समाज में उनको धरती आबा और भगवान कह पुकारा जाने लगा. वह जीवन भर सभी बुराइयों से दूर एक संत की तरह जीवन व्यतीत करते हुए अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का नेतृत्व किया. वह सच्चे जनजातीय समाज के नायक थे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने बिरसा मुंडा की झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में टकबर सिंह, सत्यनारायण सिंह, कालो खलखो, विनोद बड़ाईक, सुरेश मोदी, ललन सिंह, भारत सिंह, सूरज बड़ाईक, केसरी सिंह, जाहुरान सिंह, प्रणव प्रसाद आदि उपस्थित थे.इवीएम की निगरानी में लगे भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता उलझे
सिमडेगा.
सिमडेगा कॉलेज परिसर स्थित इवीएम स्ट्रांग रूम में इवीएम की निगरानी कर रहे भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. यह तकरार भाजपा के नगर महामंत्री संटू कुमार गुप्ता व कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन के बीच हुई. बताया जा रहा है कि इवीएम स्ट्रांग रूम के पास इवीएम की निगरानी कर रहे भाजपा के नगर महामंत्री संटू गुप्ता से गुरुवार देर रात कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन उलझ गये. भाजपा नगर महामंत्री का आरोप है कि कांग्रेस प्रवक्ता देर रात यहां पहुंचे और भाजपा के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. सुबह उन्होंने भाजपा के सिमडेगा प्रत्याशी को इसकी सूचना दी. इसके बाद सिमडेगा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा वहां पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से इसकी शिकायत की. शिकायत मिलते डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह वहां पहुंच मौजूद लोगों से बात करते हुए और कैमरे की फुटेज को खंगालते हुए मामले की तहकीकात में जुट गये. इधर, एसपी सौरभ कुमार ने भी कहा कि अशांति फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है