सिमडेगा. कोलेबिरा में कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने सभी वीर सेनानी भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू, तेलंगा खड़िया, तिलका मांझी सहित सभी वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ हमारे कांग्रेस पार्टी का एक महत्वपूर्ण विंग है. झारखंड सरकार द्वारा युवाओं के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की नीयत से योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. पूर्ववर्ती भाजपा और झापा की सरकार ने युवाओं को हमेशा ठगने का काम किया है. उन्हें तोड़ने का काम किया है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. कहा कि पूर्व में तथा आज भी समाज को तोड़ने का काम बीजेपी और झापा कर रही है. कोलेबिरा विधानसभा के युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग और सभी युवा साथियों को बधाई दी. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर काफी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 साल से 49 साल की महिलाओं को सम्मान राशि दी जा रही है. बहुत जल्द हमारी सरकार 18 वर्ष की युवतियों को भी सम्मान राशि देने का काम करेगी. एनोस एक्का का 14 वर्षों का कार्यकाल सिर्फ लूट, भ्रष्टाचार और चोरी से भरा पड़ा है. जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर सह कोलेबिरा युवा विधानसभा प्रभारी शैलीन जया एक्का के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है