भाजपा ने सीएम हेमंत सोरेन का फूंका पुतला

हेमंत सरकार ने युवाओं की आवाज को कुचलने का काम किया है : जिलाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:05 PM

हेमंत सरकार ने युवाओं की आवाज को कुचलने का काम किया है : जिलाध्यक्ष

सिमडेगा.

भारतीय जनता पार्टी ने 23 अगस्त को आयोजित युवा आक्रोश रैली को हेमंत सरकार द्वारा अड़चन लगा कर विफल बनाने का प्रयास किया गया. हेमंत सरकार के इस रवैये से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोशपूर्वक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि युवाओं के हक व रोजगार के लिए भाजपा युवा मोर्चा एकजुट होकर मोरहाबादी मैदान से हेमंत सरकार के विरुद्ध युवा आक्रोश रैली में भाग लेने वाले थे, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं की आवाज को कुचलने का काम किया. पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन के इशारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्यक्रम स्थल तक जाने से रोका गया. हेमंत सोरेन युवाओं के अधिकार को दबाने व कुचलने का काम कर रहे हैं. भाजपा जिला महामंत्री दीपक पुरी ने कहा कि हेमंत सरकार ने वादा किया था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. जब कुछ नहीं दिया व युवाओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया, तो युवाओं के खिलाफ हेमंत सरकार ने युवा आक्रोश रैली को विफल बनाने का प्रयास किया. भाजपा जिला महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हेमंत सोरेन झांसा राम है, जो युवाओं को झांसा देकर ठगने का काम किया है. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं के अधिकारों को हनन करने का काम किया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष हंसा रानी, राकेश रविकांत, नीरज बड़ाइक, अनूप प्रसाद, रंजन शाह, विद्या बड़ाईक, पिंकी प्रसाद, सीखा अग्रवाल, करण सिंह, सुभाष महतो, लिबनुस टेटे, करना सिंह, चंदन प्रसून, दिलीप साहू, निशिकांत सिंह, सोनू साहू, हिमांशु प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version