लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास कर रही भाजपा
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
By Prabhat Khabar News Desk |
April 1, 2024 8:17 PM
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
सिमडेगा.
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोनसन मिंज की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध मशाल जुलूस निकाला गया. प्रिंस चौक से महावीर चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.जुलूस में मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, जिप सदस्य, नप की पूर्व अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के नता व कार्यकर्ता शामिल थे. नेताओं ने कहा कि भाजपा ने भारतीय लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. फरवरी माह से राष्ट्रीय विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खातो को फ्रिज करने का अवैध प्रयास लोकसभा आम चुनाव से ठीक पहले से किया गया है. 28 मार्च को 1823.08 करोड़ रुपये भुगतान के लिए नया नोटिस दिया गया. जबरन खाते से 136 करोड़ रुपये निकाल लिया गया. जबकि राजनीतिक पार्टी इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आता है. बीजेपी के आयकर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट चुप है. नरेंद्र मोदी मैच फिक्सिंग से चुनाव जीत कर देश का संविधान बदलना चाहते हैं. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने व उन्हें चुनाव से बाहर रखने की साजिश रची जा रही है. मशाल जुलूस में प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, प्रदेश सचिव नॉमिता बा, कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाडी, प्रदीप केशरी, मो समी आलम, जिप सदस्य शांतिबाला केरकेट्टा, कौशल किशोर रोहिल्ला, अजित लकड़ा, रणधीर रंजन, शिशिर मिज, एजाज खान, बिपिन पंकज मिंज, तनवीर खान, सुनील मिंज, आकाश सिंह, नवीन वीरेन तिर्की, अक्षण खान, जयवंत बारला, सचिन हेरेंज वाल्टर लुगुन, अनिल सुरीन, रामकिशुन प्रसाद, शिला देवी, शकील अहमद, डॉ इम्तियाज, राजेश सिंह, मंजू तिर्की, अख्तर खान, लीला नाग, शशी मिंज, गुड़िया, संगीत डुंगडुंग के अलावा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.