जिले में सदस्यता अभियान चलायेगी भाजपा : बबन

जिले में सदस्यता अभियान चलायेगी भाजपा : बबन

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:44 PM

सिमडेगा.

भाजपा सिमडेगा विस की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और मेहनत से भाजपा को 67000 वोट लायी. भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नही है. जनता की समस्याओं का समाधान दो तरह से होता है एक मतदान से और एक आंदोलन से. मतदान में हम हार चुके हैं, पर आंदोलन करने के लिए हम सक्षम हैं. जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे. चुनाव में जो कमियां रहीं, उन कमियों को दूर कर भाजपा मजबूती से वापसी करेगी. जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ऊर्जावान हैं. उनकी मेहनत कम नही थी, पर कुछ जगहों पर चूक हुई है. उस पर आगे काम किया जायेगा और संगठन को मजबूत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जिले में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. संगठन प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरे मन से इस चुनाव में कार्य किये भले ही हम अंक गणित में पीछे रह गये, पर हौसला कम नहीं हुआ है. सदस्यता अभियान के लिए जिला संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें संयोजक रवि गुप्ता, सह संयोजक तुलसी कुमार साहू, दीपनारायण दास, पिंकी प्रसाद को बनाया गया. संचालन महामंत्री दीपक पुरी ने किया. मौके पर चुनाव संचालन समिति के संयोजक ओमप्रकाश साहू, मुकेश श्रीवास्तव, अमरनाथ बामलिया, संजय शर्मा, तुलसी कुमार साहू, रवि गुप्ता, दीपनारायण दास, प्रणव कुमार, संजय ठाकुर, अनूप केशरी, कृष्णा राय कोटवार, लालदेव बड़ाइक, मानकीलाल, सकल राम बड़ाइक, देवकी नंदन साय, निकुंज बिहारी सिंह, संटू गुप्ता, रमेश साहू, रवि वर्मा, सुदर्शन सिंह, मोर्चा अध्यक्ष राकेश रविकांत, शंभु भगत, अनिरुद्ध सिंह, हीरा राम, लिबनुस टेटे, कृष्णा ठाकुर, सुषमा देवी, पिंकी प्रसाद, कमला कुमारी, रूनी देवी आदि मौजूद थे.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बांटे कंबल

सिमडेगा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर बढ़ती ठंड से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पहल की गयी है. प्राधिकार ने शहर के विभिन्न स्थानों में अलाव की व्यवस्था करायी गयी तथा असहाय, लाचार, गरीब व रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बुधवार की शाम प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, चीफ एलएडीसी प्रभात कुमार श्रीवास्तव आदि अपने कर्मियों के साथ विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. साथ ही विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी. प्राधिकार की सचिव ने कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वह्न करते हुए प्राधिकार द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से गरीबों व असहायों के बीच कंबल व गर्म वस्त्र आदि का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोगों को ठंड में परेशानियों का सामना न करना पड़े. मौके पर साजिद इकबाल समेत कई लोग मौजूद थे.

धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू

सिमडेगा.

विश्व हिंदू परिषद जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव की अध्यक्षता में हुई. इसमें विहिप के झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह एवं सह मंत्री सह बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो उपस्थित थे. बैठक में विहिप द्वारा किये गये कार्यक्रम व आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. बताया गया कि आगामी 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक गीता जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. मौके पर शौर्य दिवस का आयोजन प्रखंड स्तर पर होगा. कार्यक्रम के दौरान धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की गयी. मौके पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर भी चर्चा की गयी. बजरंग दल द्वारा प्रत्येक वर्ष किये जाने वाले रक्तदान शिविर चुनाव की वजह से नहीं हो पाया था, जिसे आयोजित करने की बात कही गयी. बैठक में जिला मंत्री कृष्णा शर्मा, सह मंत्री सुबोध महतो, प्रचार प्रसार प्रांत टोली सदस्य नारायण दास, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, नगर अध्यक्ष शंभू प्रसाद, बजरंग दल नगर सह संयोजक अंकित केसरी,नगर गोरक्षा प्रमुख सुमित गुप्ता,विनीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version