15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र हित में काम करती है भाजपा: संगठन प्रभारी

राष्ट्र हित में काम करती है भाजपा: संगठन प्रभारी

सिमडेगा. जिला भाजपा संगठन प्रभारी बबन गुप्ता व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक के नेतृत्व में जिले के सभी मंडलों में सदस्यता अभियान के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इसमें भाजपा पदाधिकारियों ने शक्ति केंद्र स्तर तक जाकर डोर-टू-डोर जाकर भाजपा के सदस्य बनायें. वहीं जिला मंत्री तुलसी साहू के नेतृत्व में कोनपाला व बोलबा मंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया. संगठन प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसका सदस्य होना गौरव की बात है. भाजपा राष्ट्र हित में काम करती है. लोग भारतीय जनता पार्टी से खुशी-खुशी जुड़ रहे हैं. आनेवाले दिनों में झारखंड में भाजपा का विशाल परिवार होगा. मौके पर महामंत्री दीपक पुरी एवं मुकेश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा देवी, प्रदेश महिला मोर्चा सह प्रवक्ता माग्रेट बा, कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, बानो मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, जलडेगा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार, कोनपाला मंडल अध्यक्ष विजय महतो, बोलबा मंडल अध्यक्ष सुरजन बड़ाइक, सुजान मुंडा मौजूद थे.

स्वास्थ्य मेला का लाभ उठायें ग्रामीण : विधायक

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों को घर बैठे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीर है. इस कड़ी में गांवों में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग चल कर गांव पहुंच रहा है. साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दे रहा है. ग्रामीण स्वास्थ्य मेला का लाभ उठायें. विधायक गुरुवार को सदर प्रखंड के पिथरा पंचायत में लगे प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ विधायक समेत जिप सदस्य जोसिमा खाखा, प्रमुख सुशीला देवी, सीएस डॉ रामेदव पासवान ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद विधायक ने विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. कुष्ठ, बीपी, शुगर, एनीमिया, नेत्र आदि की जांच की गयी. साथ ही चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार दवा का वितरण किया गया. शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है. ग्रामीण शिविर में पहुंच कर अपना चेकअप करायें. उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा व राज्य सरकार सरकार की योजनाओं को दरवाजे तक पहुंचा कर लाभ देने का काम किया जा रहा है. मौके पर उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, मुखिया अनिल उरांव, अजीत लकड़ा, प्रतिमा कुजूर, शोभेन तिग्गा, दीपक लकड़ा आदि उपस्थित थे.

नेताजी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था : जिलाध्यक्ष

सिमडेगा. जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक साहसी नेता थे. वह श्रीमद्भगवदगीता से गहराई से प्रेरित रहे थे. उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नेताजी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था. मातृभूमि को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए उन्होंने अपनी सेना आजाद हिंद फौज बनाने का रास्ता चुना. राष्ट्रभक्ति व स्वतंत्रता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बर्लिन में फ्री इंडिया सेंटर की स्थापना और आजाद हिंद रेडियो की शुरुआत कर स्वतंत्रता आंदोलन को आगे बढ़ाया. उन्होंने आजादी की मुहिम को तेज करने के लिए यूरोप में भारतीय सेना का गठन किया. साथ ही अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक नामक राजनीतिक इकाई की स्थापना की. उनका प्रसिद्ध युद्ध नारा दिल्ली चलो उनके दृढ़ संकल्प का एक महान सांकेतिक नारा था. इस नारे को ध्येय मान कर आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की कहानियों के बारे में बताने की जरूरत है. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जॉनसन मिंज, पुष्पा कुल्लू, प्रदीप केशरी, कौशल किशोर रोहिल्ला, शिशिर मिंज, नॉमिता बा, रणधीर रंजन, नवीन वीरेन तिर्की, वारिस रजा अरमान खान आदि उपस्थित थे.

ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध महिला की मौत

बानो. महाबुआंग थाना की सोय पंचायत के एल्ला हरिजन टोली में ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर एल्ला से कोनसोदे ओर जा रहा था. इस क्रम में एल्ला हरिजन टोली के समीप ट्रैक्टर ने एल्ला हरिजनटोली निवासी 65 वर्षीय कष्टी देवी को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर महाबुआंग थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें