भाजपा की परिवर्तन यात्रा सिर्फ ढकोसला : इरफान

राज्य में नहीं होनेवाला है सत्ता परिवर्तन

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:05 PM
an image

सिमडेगा.

जिले के दौरे पर आये राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा सिर्फ एक ढकोसला है. राज्य में सत्ता परिवर्तन होने वाला नहीं है. कहा कि भाजपा ने महागठबंधन के खिलाफ झारखंड में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. राज्य के लोग हेमंत सोरेन को पसंद कर रहे हैं. कहा कि आगामी विस चुनाव में राज्य में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी. कहा कि भाजपा फूट डालो शासन करो की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में मुसलमानों को पाकिस्तानी व आतंकवादी कहती है और विधानसभा चुनाव में भाजपा मुसलमानों को बांग्लादेशी कह कर प्रताड़ित करती है. इरफान अंसारी ने कहा कि यहां के मतदाता एकजुट हैं और भाजपा के इस फूट की राजनीति नहीं चलने देंगे. मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोगों ने मुसलमानों के साथ अन्याय किया है. अब किसी के साथ अन्याय नहीं होने नहीं दिया जायेगा. कहा कि पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया है, वह क्षेत्र का समुचित विकास कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री ने जिले के दोनों विधायकों के कार्यों की तारीफ करते हुए लोगों से विस चुनाव में जिताने की अपील की. मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव शफीक खान, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, राजेश शर्मा, शकील अहमद, डाॅ इम्तियाज, जमीर खान, जमीर हसन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version