16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक हॉकी प्रतियोगिता : आवगा की टीम ने रानी दुर्गावती क्लब को 2-0 से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

सिमडेगा में रानी दुर्गावती जयंती पर रूंघूडेरा, ढोड़ीजोर रानी दुर्गावती क्लब के तत्वावधान में पिछले सात दिनों से चल रही बालक हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. बालक हॉकी प्रतियोगिता में गोंड समाज के विभिन्न क्षेत्रों के युवा खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Jharkhand News: सिमडेगा में रानी दुर्गावती जयंती पर रूंघूडेरा, ढोड़ीजोर रानी दुर्गावती क्लब के तत्वावधान में पिछले सात दिनों से चल रही बालक हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. बालक हॉकी प्रतियोगिता में गोंड समाज के विभिन्न क्षेत्रों के युवा खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर महारानी दुर्गावती की पूजा-अर्चना की गयी. आवगा की टीम ने रानी दुर्गावती क्लब रुंघुडेरा को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता व उपविजेता की टीम को पुरस्कृत किया गया.

प्रतियोगिता के जरिए भी आयेगी एकजुटता

बालक हॉकी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गोंडवाना आदिवासी कल्याण, विकास मंच के संरक्षक गोंडवाना विकास विद्यालय छात्रावास के संस्थापक एवं हॉकी सिमडेगा के कोषाध्यक्ष तिरुमल कमलेश्वर मांझी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक साथ जुटना संभव नहीं हो पाता है, लेकिन हम इसी तरह छोटा-छोटा कार्यक्रम करके एकजुट हो सकते हैं. खेल समाज में एकजुटता और भाईचारा का संदेश देता है. युवा साथियों के लिए खेल रोजगार का माध्यम भी बन गया है.

Also Read: महाकाल लोक महोत्सव : उज्जैन में 11 अक्टूबर को खरसावां के छऊ नृत्य की प्रस्तुति देंगे झारखंड के कलाकार

शिक्षा के क्षेत्र में करना है बेहतर

विशिष्ट अतिथि गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन झारखंड के अध्यक्ष तिरुमल अजय मांझी ने कहा कि युवा साथियों आज हमें खुशी हो रही है कि हम एक साथ आज रानी दुर्गावती जयंती के शुभ अवसर पर एकजुट हुए हैं. युवा ही देश के कर्णधार हैं. श्री मांझी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हम आज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे हैं. हमें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करना है. गोंडवाना क्षेत्र के हर टोली मोहल्ला में गोटूल शिक्षा पद्धति को हमें बनाए रखने की जरूरत है. गोटूल शुरू करने की जरूरत है. हेट्टगद्दी नवयुवक संघ के अध्यक्ष तिरुमल नरेंद्र कुमार नेटी ने कहा कि एकजुटता का परिचय आप लोगों ने हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करके दिया है. रानी दुर्गावती जयंती हॉकी प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए रानी दुर्गावती क्लब के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में 1 लाख का इनामी NSPM का मास्टरमाइंड उमेश गिरी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

बालक हॉकी प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम पुरस्कृत

पिछले सात दिनों से चल रही हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. बालक वर्ग में आवगा की टीम ने हेट्ठमा को पेनाल्टी सूट में 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल मैच रानी दुर्गावती क्लब रुंघुडेरा और आवगा के बीच खेला गया. इस मैच में आवगा ने रानी दुर्गावती क्लब रुंघुडेरा को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. अतिथियों ने उपविजेता टीम मुर्गा और हॉकी बॉल एवं विजेता टीम को खस्सी देखकर पुरस्कृत किया.

इनकी रही भागीदारी

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी दुर्गावती क्लब रुंघुडेरा, ढोढ़ीजोर, अध्यक्ष असमान मांझी, संरक्षक- खिरोधर मांझी, जीएसयू मीडिया प्रभारी अशोक बेसरा, खेल प्रभारी राजू मांझी, जेएसयू संरक्षक नरेश कुमार बेसरा, नरेंद्र कुमार मांझी, उजल मांझी, शीतल मांझी, शत्रुघ्न मांझी, ब्रजनाथ मांझी, सचिव-मुकेश मांझी, तारकेश्वर मांझी, कोषाध्यक्ष- कमलेशवर मांझी, संतोष मांझी के अलावा रूघूडेरा, ढोढीजोर, महिला समिति रूघूडेरा के युवाओं ने अहम भूमिका निभायी.

रिपोर्ट: रविकांत साहू, सिमडेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें