ईश्वर के वचनों को आत्मसात करने से पापों से मिलती है मुक्ति : जेम्स जोजो

घोचोटोली व बुधराटोली चर्च में 68 युवक-युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:47 PM

सिमडेगा.

शहर के घोचोटोली व बुधराटोली जीएल चर्च में कुल 68 युवक-युवतियों को प्रथम दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया गया. बुधराटोली में पादरी जेम्स जोजो व सहयोगी पादरी जोतेम टेटे ने संस्कार समारोह धार्मिक विधि से संपन्न कराया. पादरी जेम्स ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों से कहा कि आज के बाद आप ईश्वर के और करीब हो जायेंगे. ईश्वर के वचनों को आत्मसात कर अपने पड़ोसियों से भी ईश्वर के कहे अनुसार व्यवहार करेंगे. ईश्वर के वचनों को आत्मसात करने से पापों से मुक्ति मिलती है. कार्यक्रम के दौरान पादरी जेम्स जोजो व सहयोगी पादरी जतोम टेटे ने संस्कार ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को प्रभु भोज ग्रहण कराया. यहां पर कुल 32 युवक-युवतियों ने संस्कार ग्रहण किया, जिसमें 15 युवक व 17 युवतियां शामिल हैं. मौके पर काफी संख्या में मसीही समाज के लोग चर्च परिसर में मौजूद थे. इधर, घोचोटोली चर्च में भी 36 युवक-युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया, जिसमें 17 युवतियां व 19 युवक शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान धार्मिक विधि पादरी पीटर खाखा व सहयोगी पादरी गोविंद महतो द्वारा संपन्न करायी गयी. चर्च परिसर में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करने वाले 36 युवक-युवतियों को प्रभु भोज ग्रहण कराया गया. वचनों के अनुसार जीवन में दूसरों के प्रति व्यवहार करने की भी बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version