23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर के वचनों को सुन कर हम दोष व पाप मुक्त होते हैं : बिशप बरवा

फरसाबेड़ा में वेलांकन्नी माता के चर्च का किया गया उदघाटन

सिमडेगा.

फरसाबेड़ा में वेलांकन्नी माता चर्च का उद्घाटन किया गया. सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा के अलावा हजारीबाग धर्मप्रांत के आनंद जोजो समेत सैकड़ों पुरोहित व धर्म बहनें कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम स्थल पर सभी पुरोहितों का नृत्य दलों ने स्वागत किया. इसके बाद अतिथियों को नृत्य दलों के माध्यम से स्वागत करते हुए चर्च परिसर ले जाया गया. चर्च परिसर में उपस्थित लोगों ने वेलांकन्नी माता चर्च से संबंधित जानकारी दी. इसके बाद विशप विंसेंट बरवा ने झंडा उतारा. जल का आशीष देकर वेलांकन्नी माता चर्च का उद्घाटन किया गया. बिशप ने दरवाजा खोल कर चर्च का उद्घाटन किया. इसके बाद चर्च परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्तुति कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि आज का दिन बहुत पावन है. आज वेलांकन्नी माता चर्च का उद्घाटन हो रहा है. इसके गवाह हम लोग बने हैं. यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि ईश्वर हमारे साथ रहते हैं. ईश्वर ने मनुष्य को मुक्ति की राह दिखलायी है. ईश्वर के वचनों को सुन कर हम दोष मुक्त व पाप मुक्त हो सकते हैं. ईश्वर का मंदिर पवित्र है. वह मंदिर आप सभी में हैं. चर्च परिसर में बने वेलांकन्नी माता की प्रतिमा पर विश्व विंसेंट बरवा ने जल की आशीष दिये. उन्होंने कहा कि चर्च के उद्घाटन के बाद आज से चर्च में प्रभु यीशु हमेशा विराजमान रहेंगे. ईश्वर के वचनों को हमेशा याद रखें. किसी के साथ दुर्व्यवहार, भेदभाव, अनाचार , अत्याचार नहीं करना चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी समेत हजारों मसीही समाज के लोग मौजूद थे. इधर, फरसाबेड़ा में बने वेलांकन्नी माता के चर्च के लिए हैंड्री विलियम नौरंगी ने जमीन दीन में दी. कार्यक्रम का संचालन फादर मारकुस सिंदूर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत नौरंगी, प्रदीप नौरंगी, प्रकाश नौरंगी, अनिल नौरंगी, राजेश नौरंगी, नौरंगी परिवार के अलावा फरसाबेड़ा के ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम के दौरान महाभोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें