सिमडेगा.
डीसी अजय कुमार सिंह व एसपी सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने बकरीद पर्व शांतिपूर्ण व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया व अंजुमन फैजुर्रजा ने बताया कि ईदगाह में 7.15 बजे, जामा मस्जिद में 6.45 व फैजुर्रजा मस्जिद इस्लामपुर में 7.30 बजे नमाज अदा की जायेगी. उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों व थानों में बकरीद पर्व मनाने के निमित्त की गयी शांति समिति की बैठक की समीक्षा की. सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को अपने-अपने प्रखंड व थाना में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने की बात कही गयी. उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए जिले में शांति, अमन व चैन एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने का अनुरोध किया. बकरीद के मौके पर कोई भी व्यक्ति अथवा असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न करने के उद्देश्य से व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित करता है, तो संबंधित ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई करने साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित संवादों को जिला प्रशासन से साझा करने की बात कही. शांति समिति के उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के सभी मस्जिदों व संवेदनशील चौक-चौराहों पर प्रशासन की निगरानी रखी जायेगी. साथ ही इन सभी जगहों पर पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. पेट्रोलिंग पार्टी जिले में गश्ती करती रहेंगी. जिला प्रशासन का नियंत्रण कक्षा 24 घंटे कार्यरत रहेगा. उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक सिमडेगा को बकरीद पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला अंतर्गत अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री पर रोक लगाने के संबंध में छापामारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, एलआरडीसी अरुणा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है