सिमडेगा : सिमडेगा में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही आज चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन हो गया. कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के कारण व्रती एवं श्रद्धालु शहरी क्षेत्र के तालाब व अन्य नदी में नहीं जा सके.
व्रती एवं श्रद्धालु आवासीय परिसर में ही कृत्रिम तालाब बनाकर चैती छठ पर्व के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित किया. इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए व्रतियों द्वारा भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर कुछ श्रद्धालु भी उपस्थित थे.
भगवान सूर्य की आराधना के बाद हवन पूजन कर लोगों के बीच प्रसाद के रूप में ठेकुआ व केला का वितरण किया गया.