सिमडेगा : एक साल में ही टूट गया लाखों रुपये बना चेक डैम
ग्रामीणों ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का आग्रह किया गया था, किंतु उनकी मांगों पर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने जिले के वरीय पदाधिकारियों इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है
कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड की डोमटोली पंचायत के केड़ाबेरा गांव में वन विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत बनाया गया चेक डैम एक वर्ष भी नहीं टिक पाया. बारिश के पानी से चेक डैम का विंग वॉल टूट गया. फलस्वरूप चेक डैम से ग्रामीणों को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चेक डैम निर्माण करने के समय विंग वॉल को अच्छी से ढलाई नहीं की गयी थी, जिससे इस वर्ष की बरसात में ही टूट गया.
ग्रामीणों ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का आग्रह किया गया था, किंतु उनकी मांगों पर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने जिले के वरीय पदाधिकारियों इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. वन विभाग सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया है. उन्होंने जिले के उपायुक्त से जांच की मांग की है. सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि ने कहा कि जिले के पदाधिकारी जल्द से जल्द ध्यान दें और दोषियों पर कार्रवाई करें.
Also Read: सिमडेगा : बानो में जंगली हाथी ने दो महिला को कुचलकर मार डाला, जानें कितना मिलेगा मुआवजा