14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंख छठ घाट की हालत अत्यंत ही दयनीय, पहुंच पथ की हालत खराब, शहरी क्षेत्र के तालाब में गंदगी

शंख छठ घाट से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर के माध्यम से बालू के निकासी की जाती है. इस कारण छठ घाट की स्थिति इतनी खराब हो गयी है. छठ महापर्व को देखते हुए छठ घाट की मरम्मत प्रशासन को करना चाहिए. छठ घाट के साथ-साथ शंख छठ घाट जाने वाली कच्ची सड़क में बने गड्डो की भराई भी आवश्यक है.

सिमडेगा, रविकांत साहू : शहरी क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख छठ घाट की हालत अत्यंत ही दयनीय है. छठ महापर्व के अवसर पर हजारों की संख्या में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों के छठ व्रती एवं श्रद्धालु शंख छठ घाट भगवान सूर्य को अर्ध्य समर्पित करने के लिए पहुंचते है. सैकड़ों की संख्या में दो पहिया, चार पहिया एवं बड़े वाहनों में सवार होकर छठ व्रत के अलावा श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शंख छठ घाट पहुंचते है. किंतु छठ घाट जाने वाली कच्ची सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. कच्ची सड़क में 50 से भी ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढे है. जो छठव्रतियों के लिए आवागमन में परेशानी का सबब बन सकता है. शंख छठ घाट की स्थिति भी अत्यंत ही दयनीय है. शंख छठ घाट में बड़े-बड़े गड्ढे और लंबी-लंबी नाली नुमा गड्ढा बना हुआ है. शंख छठ घाट से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर के माध्यम से बालू के निकासी की जाती है. इस कारण छठ घाट की स्थिति इतनी खराब हो गयी है. छठ महापर्व को देखते हुए छठ घाट की मरम्मत प्रशासन को करना चाहिए. छठ घाट के साथ-साथ शंख छठ घाट जाने वाली कच्ची सड़क में बने गड्डो की भराई भी आवश्यक है.

शहरी क्षेत्र के छठ घाटों की स्थिति खराब

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के छठ तालाब में भी कुछ संख्या में छठ व्रतियों का आगमन होता है. छठ तालाब परिसर में शहरी क्षेत्र के ही कुछ छठ व्रती भगवान सूर्य की आराधना करने व छठी मैया का पर्व मनाने पहुंचते हैं. छठ तालाब की स्थिति ठीक नहीं है. छठ तलाब में हर तरफ गंदगी देखने को मिल रही है. बहरहाल शंख छठ घाट व घाट जाने वाली पहुंच पथ की मरम्मत के साथ ही शहरी क्षेत्र के छठ तालाब की सफाई अगर समय रहते हो जाती है तो छठ व्रतियों को छठ माहापर्व मनाने में थोड़ी बहुत सहूलियत मिल पायेगी.

Also Read: झारखंड में महापर्व छठ पर कैसी रहेगी ठंड? जानिए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें