बच्चों ने प्रदर्शनी लगा कर 105 मॉडल प्रस्तुत किये
विद्या वनस्थली शिक्षा समिति द्वारा संचालित और लीड द्वारा सहयोग प्राप्त जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया.
सिमडेगा. विद्या वनस्थली शिक्षा समिति द्वारा संचालित और लीड द्वारा सहयोग प्राप्त जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल का अवलोकन करते हुए उनकी रचनाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजनों से बच्चों को अपने विचारों को व्यक्त करने और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिलता है. यह अनुभव उनके भविष्य के निर्माण में सहायक होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम छात्रों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच विकसित करने में मददगार साबित होता है.बच्चों की लगन और शिक्षकों की मेहनत से यह आयोजन बेहद सफल और प्रेरणादायक रहा. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि विद्यालय के बच्चों को गुमला में स्थित विज्ञान केंद्र ले जाकर एक बार अवश्य दिखायें.प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, गणित, कला, पेंटिंग, क्राफ्ट और रंगोली से संबंधित 105 मॉडल का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में सभी मॉडलों और परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया और विज्ञान में कुंदन, साकिब, सादिक गणित में असद, रेहान, निशा, चित्रकला में परमानंद, अनुष्का, कुणाल, रंगोली में तृषा, सिमरन, केशव तथा शिल्प, कला में जॉन, स्वास्तिक और कुमकुम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक शीतल प्रसाद ,शिक्षिका रिजवाना खातून, सोनी कुमारी, लक्ष्मी पाठक, छोटेलाल, सुमैया, अंजू रंजन, लता कुजूर, मुनुरेन और देवंती का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है