Loading election data...

बेहतर करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया

लचरागढ संत वियान्नी उच्च विधालय मैदान में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:51 PM

फोटो: 17 एसआईएम: 2- चयनित बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि प्रतिनिधि बानो. लचरागढ संत वियान्नी उच्च विधालय मैदान में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले बच्चों में संत वियान्नी उच्च विद्यालय के अभिषेक महतो, मंगल तिर्की, संत अन्ना बालिका उच्च विधालय के प्रीति कुमारी, ज्योति मड़की, मोंटफोर्ट इंग्लिश मीडियम के पवन सिंह, एलिना रोशनी आइंद, संत डोमिनिक इंटर कॉलेज के फिलमोन सुरीन, अलेक्स साहू शामिल हैं. सभी बच्चों को मतियस टेटे मेमोरियल अवार्ड के तहत पांच-पांच हजार नगद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर भूतपूर्व डीआइजी अजित टेटे ने बच्चों को पुरस्कृत किया. मालूम हो कि पिछले दस वर्षों से टेटे परिवार की ओर से स्वर्गीय मतियस टेटे मेमोरियल अवार्ड के तहत मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है. मौके पर अजीत टेटे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों के विकास के लिए हर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लेमेंट टेटे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर क्लेमेंट लकडा, फादर अलबिनुस केरकेट्टा, ब्रदर बेंजामीन, ब्रदर विनोद किशोर कुल्लु, सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर रेश्मा डुंगडुंग, सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर ऐजीलना, मंगल साहु, अमृत तिर्की, अल्जेडर तोपनो, आनंद डुंगडुंग, समीर कुजुर, अमृता, अल्फा, नुतन कुमार सिंह, अनुप बासिल भेंगरा, अनिता बडिंग, ममता बडिंग, अल्कजेंडर टोप्पो, रोशन, शशि , मधु, संध्या, सपना खाखा, प्रीति, शांति, मनोरमा, रविकांत ओहदार, सुबल सुरीन के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version