14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोटूल केंद्र खुलने से गांव के बच्चे होंगे शिक्षित : सीओ

मांझाटोली गांव में खुला गोटूल केंद्र

सिमडेगा

. केरसई प्रखंड की पूर्वी टैंसर पंचायत के मांझाटोली गांव में अंचल अधिकारी देवकांत सिंह ने गोटूल केंद्र का उद्घाटन किया. यह पहला अवसर था जब कोई भी प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे. आजादी के बाद अब तक कोई अधिकारी इस गांव में नहीं पहुंचे थे. पहली बार जब अंचलाधिकारी मांझा टोली गांव पहुंचे, तो गांव के लोगों ने ढोल व मांदर के साथ नाचते-गाते उनका स्वागत किया. अंचलाधिकारी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस गांव में गोटूल केंद्र खुल रहा है. केंद्र खुलने से यहां के बच्चे शिक्षित होंगे और क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हो, हमें उससे अवगत करायें. प्रशासन आपकी हरसंभव मदद करेगा. मौके पर पे बैक सोसाइटी के उपाध्यक्ष बाल सिंह प्रधान ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में उन्होंने झारखंड व छत्तीसगढ़ में कुल 20 गोटूल केंद्र स्थापित किये हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. बासेन स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश्वर मांझी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. मौके पर नरेंद्र कुमार नेटी, देवनंदन प्रधान, शशि प्रधान, बालसिंह प्रधान, आसमान मांझी, तारकेश्वर मांझी उपस्थित थे.

हिंदू समाज को संगठित करने पर चर्चा

बानो.

प्रखंड के रायकेरा पंचायत के टेम्रो गांव में हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्रामीण रामनाथ सिंह ने की. बैठक में हिंदू समाज को संगठित करने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि हिंदू समाज को संगठित करने के लिए गांव-गांव में प्रत्येक सप्ताह हनुमान चालीसा एवं श्रीमद्भागवत गीता का सामूहिक पाठ करने की बात कही गयी. बैठक में पंचायत स्तरीय समिति को भंग करते हुए नयी समिति का गठन किया गया. गांव में बढ़ती बेरोजगारी दूर करने के लिए स्वरोजगार व सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याण गुरुकुल की योजनाओं के बारे में लोगों को विशेष जानकारी दी गयी. बैठक में हिंदू जागरण के कार्यकर्ता शिवशरण नरेंद्र, मोहन योगेंद्र, मनदीप, रोहित, धनेश आदि उपस्थित थे.

जतरा मेला को लेकर समिति गठित, कुबेर बने अध्यक्ष

सिमडेगा.

सदर प्रखंड के तामड़ा में लगने वाले ऐतिहासिक दो दिवसीय जतरा मेला महोत्सव को लेकर रविवार शाम ग्रामीणों की बैठक हीरा राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सात व आठ दिसंबर को जतरा मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मेले के सफल आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष कुबेर कैथवर, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, संतोष साहू व विकास साहू को बनाया गया. वहीं मुख्य संरक्षक सखी यादव, हीरा राम लाल महतो, संरक्षक मनोज सिंह, मनोज केशरी, छोटू केशरी, फूलचंद ठाकुर, जितेंद्र पूरी, शत्रुघन श्रीवास्तव को बनाया गया. अरविंद कैथवार, छोटा साहू, ब्रजनाथ कैथवार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. अमन मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मेले में पहली बार ब्रेक डांस ,बिजली झूला, ड्रैगन, नाव झूला की व्यवस्था की जा रही है. आठ दिसंबर की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें झारखंड के कई बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा. मेले की तैयारी को लेकर समिति की अगली बैठक 25 नवंबर को होगी. बैठक में समिति के हीरा राम, लाल महतो, अरविंद कैथवार, ब्रजनाथ कैथवार, छोटा साहू, मनोज केशरी, विकास साहू, संतोष साहू, सचिन केशरी, धनंजय बैठा, मनीष केशरी, विक्की बैठा, संग्राम, मुकेश, राहुल कैथवार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें