प्रेम व शांति का संदेश देता है क्रिसमस पर्व : बिशप बरवा
प्रेम व शांति का संदेश देता है क्रिसमस पर्व : बिशप बरवा
सिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने क्रिसमस पर्व पर जिले के लोगों समेत देश व दुनिया के लोगों को प्रेम, शांति व न्याय का संदेश दिया. बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का पर्व है. यह लोगों के जीवन में खुशियां लाता है. सामाजिक जीवन में हम एक-दूसरे के बीच क्रिसमस की तरह ही खुशियां बांटे. पूरे देश व दुनिया में शांति कायम रहें. हम प्रभु यीशु की तरह अपने पड़ोसियों की सेवा करें और उनकी खुशियों की कामना करें. कहा क्रिसमस पारिवारिक त्योहार है, जहां हम खुशियां बांटते हैं. क्रिसमस मानव के लिए एक नयी आशा लाता है. क्रिसमस प्रभु यीशु ख्रीस्तम के इस संसार में आने की यादगारी है. लेकिन आज भी हर मनुष्य के लिए मुक्ति का संदेश है. ईश्वर ने अपने पुत्र यीशु ख्रीस्त को संसार में इसलिए भेजा कि सभी मनुष्य मुक्ति प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि यह जीवन शांति का जीवन है. प्रभु यीशु ख्रीस्त इस संसार में शांति देने आये. बिशप ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर एक-दूसरे की भलाई, सेवा करते हुए शांति बांटें.
सद्भाव, प्रेम व आशा का प्रतीक है क्रिसमस : भूषण
सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जिलेवासियों को क्रिसमस की शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिसमस पर्व सद्भाव, प्रेम व आशा का प्रतीक है. क्रिसमस का यह बड़ा दिन प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. प्रभु यीशु मसीह का संदेश दुनिया भर के लोगों को एकता की राह दिखाता है. इसलिए हम सभी को जीवन के हर क्षण, हर दिन को लोगों के साथ शांति, प्रेम और मेल-मिलाप से जीना चाहिए. उन्होंने कहा है क्रिसमस प्रभु यीशु का अनुपम उपहार है.प्रभु यीशु का संदेश समाज के लिए प्रेरक : विक्सल
सिमडेगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कोलेबिरा विस समेत पूरे सिमडेगा जिलावासियों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई व शुभकामना दी है. विधायक ने कहा कि प्रभु यीशु ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा व समानता का संदेश दिया. उन्होंने मानव सेवा और उनके कल्याण में अपना सारा जीवन व्यतीत किया तथा गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करने और आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक व अनुकरणीय रहेगा. कहा कि क्रिसमस पर्व शांति का संदेश लाता है. पवित्र शास्त्र में प्रभु यीशु मसीह को शांति का राजकुमार नाम से पुकारा गया है. शांति के बिना किसी धर्म का अस्तित्व संभव नहीं है. घृणा, संघर्ष, हिंसा व युद्ध आदि का धर्म में कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर्व संपूर्ण विश्व का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. परमेश्वर का प्रेम समुदाय के लिए है. हमें प्रेम व भाईचारा को बनाये रखने की जरूरत है. क्रिसमस का यह दिन सभी से प्रेम करने और अपने पापों के क्षमा करने के लिए प्रभु से प्रार्थना करने का दिन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है