26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में क्रिसमस गैदरिंग सह मीना बाजार की धूम हुई शुरू, किये जायेंगे कई कार्यक्रम

शहरी क्षेत्र के बेरीटोली में क्रिसमस पर्व के मौके पर सीसीवाइए एवं संत थॉमस क्लब के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग सह मीना बाजार का आयोजन किया गया है.

शहरी क्षेत्र के बेरीटोली में क्रिसमस पर्व के मौके पर सीसीवाइए एवं संत थॉमस क्लब के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग सह मीना बाजार का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीईएल चर्च के बिशप मुरेल बिलुंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पादरी विभव केरकेट्टा, शांति मेडिकल सेंटर के पीआरओ प्रवीण तिवारी उपस्थित थे.

इससे पूर्व बेरीटोली के माताओं एवं बहनों के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों को मंच तक लाया गया. जहां अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद प्रार्थना, आशीष के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मौके पर चरणी आशीष एवं कैंडल लाइटिंग का भी आयोजन किया गया. अतिथियों के द्वारा क्रिसमस संदेश दिया गया.

तत्पश्चात कैरोल प्रस्तुतिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मेले में विभिन्न प्रकार के खाने व सामग्री के दुकानें लगाये गये है.अलग-अलग प्रकार के खेल तमाशे का भी व्यवस्था की गयी है. बच्चों मनोरंजन के लिये मिकी मॉउस, बिजली झूला, ड्रैगन ट्रेन, जम्पिंग आदि लगाये गये हैं, ताकि लोग आनंद ले सके.

पूर्व विधायक बसंत लोंगा ने बताया कि 19 दिसंबर को संध्या में नागपुरी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें झारखंड के प्रसिद्ध गायक पवन, पंकज, प्रीतम, सुमन गुप्ता सहित कई कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में पतरस एक्का, अनिल प्रकाश खेस, अनुग्रह मिंज, गैब्रियल लकड़ा, प्रताप बाड़ा, बालमदीना, दानियल लकड़ा, संदीप मिंज, दीपक मिंज, अल्बिनुस तिर्की,

नवीन वीरेंद्र तिर्की, विशाल तिर्की, अजीत नवरंगी, संजय हेरेंज, जॉनसन मिंज, राजू वर्मा, सत्यव्रत ठाकुर उर्फ सत्या, राज तिर्की, लता तिर्की, बलमदिना एक्का, मीरा लोंगा, सुनीति लकड़ा, एडलिन लकड़ा, नोमिता बा, आनद डांग, शांति बाला केरकेट्टा, ज्योति डुंगडुंग, शीला देवी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. मंच संचालन बसंत लोगा द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीसीवाईए के संस्थापक सदस्य दिवंगत नियेल तिर्की व ओनिल तिर्की को श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें