12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसान को ईश्वर से जोड़ता है गिरजाघर : बिशप बरवा

कुसुमबेड़ा पल्ली में नवनिर्मित गिरजाघर का उदघाटन

ठेठईटांगर.

गिरजाघर विश्वास, आस्था व एकता का प्रतीक है, जो इंसान को ईश्वर से जोड़ता है. उक्त बातें कुसुमबेड़ा पल्ली में नवनिर्मित संत अर्नोल्डस गिरजाघर आशीष कार्यक्रम में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित बिशप विंसेंट बरवा ने कही. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का यह मंदिर खुला रहना चाहिए. कुसुमबेड़ा पल्ली में नवनिर्मित यह सुंदर गिरजाघर ईश्वर के असीम अनुकंपा का परिणाम है. बिशप ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य आसान नहीं होता. इसके लिए योजना, परिश्रम, आपसी तालमेल व आपसी समझदारी और सहयोग की जरूरत है. हमें जीवन में बेहतर परिवर्तन लाने की जरूरत है. इसके लिए प्रभु यीशु मसीह के वचनों को आत्मसात करते हुए प्रेम, दया व क्षमा की भावना के साथ जीवन व्यतीत करें. वचन समारोह के बाद बिशप व अन्य पुरोहितों द्वारा वेदी व गिरजाघर की दीवारों को पवित्र तेल व पवित्र जल से अभियजित कर वेदी व गिरजाघर का अभिषेक किया गया. नयी आग द्वारा पवित्र वेदी और गिरजाघर की दीवारों पर धूप अर्पण किया गया, ताकि इस वेदी व गिरजाघर से हमारी प्रार्थनाएं इस धूप की तरह प्रभु के अंदर से उठती रहे. इससे पूर्व विशप विंसेंट बरवा ने नवनिर्मित गिरजाघर का फीता काट कर स्मारक शीला का अनावरण किया गया. विशिष्ट अतिथि विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कलीसिया को आगे बढ़ाने के लिए ईश्वर पर विश्वास करने, जागरूक व एकता में रहने की बात कही. मौके पर मंडली के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. नवनिर्मित गिरजाघर निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले इंदौर निवासी पीटर रिचर्ड, मिसेस रिचर्ड, लीना लोबो को बुके देकर व शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. धार्मिक अनुष्ठान में धार्मिक अनुष्ठान गीत प्रस्तुत किये. संचालन कुसुमबेड़ा पल्ली पुरोहित फादर मरियानुस एक्का ने किया. कार्यक्रम में पेयजल की व्यवस्था ओड़िशा सुंदरगढ़ संत मेरिज कैथोलिक चर्च द्वारा किया गया. मौके पर फादर दानियल, फादर बेंजामिन, फादर रेमेजियुस, फादर रंजीत फादर प्रदीप, फादर अनुरंजन, फादर अमृत, फादर फाबियन, फादर संजीव, झापा जिला अध्यक्ष मतियस बागे, रावेल लकड़ा, पूर्व मुखिया बंधु मांझी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुसुमबेड़ा मंडली, अंवराबहार मंडली, बांसपहार मंडली के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें