चर्च बनने से बरसेगी प्रभु यीशु की कृपा: बिशप

जीइएल चर्च लेगोमटोली गिरजाघर का पवित्र संस्कार सह उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:30 PM
an image

सिमडेगा. सदर प्रखंड के अरानी स्थित जीइएल चर्च लेगोमटोली गिरजाघर का पवित्र संस्कार सह उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में बिशप मुरेल बिलुंग उपस्थित थे. मौके पर कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी उपस्थित थे. बिशप मुरेल बिलुंग ने विधिवत पवित्र संस्कार की आराधना संपन्न कराते हुए नये चर्च में आशीष जल का छिड़काव किया. बिशप मुरेल बिलुंग ने कहा कि गिरजाघर का पवित्र संस्कार प्रभु यीशु मसीह की कृपा से ही हो पाया है. परमपिता परमेश्वर की कृपा बरसेगी साथ ही क्षेत्र में खुशहाली आयेगी. धर्म विद्या संपन्न कराने में बिशप का सहयोग पादरी लॉरेंस डुंगडुंग, पादरी जेम्स जोजो, पादरी सिमोन हेरेंज, पादरी ज्योति तबिता बिलुंग, पादरी इमानी बुढ़, पादरी एभामनी किंडो, पादरी संगीता पुपेन मिंज, पादरी सुसारेम डुंगडुंग, पादरी जातोम टेटे, कंडीदत्त अयय डुंगडुंग, कंडीदत्त प्रतिमा डुंगडुंग आदि ने किया. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, नवनीत प्रेमचंद माड़की, उर्मिला केरकेट्टा, नीला नाग, जुली लुगून, शोभेन तिग्गा, विजय किंडो, पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान लुगून समेत काफी संख्या में जीइएल धर्मावलंबी उपस्थित थे.

चर्च में प्रार्थना करने से मिलती है शांति : भूषण

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज खुशी, आनंद और ईश्वर को धन्यवाद प्रकट करने का दिन है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से आज अरानी के लेगोमटोली में जीइएल चर्च का पवित्र संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि गिरजाघर में प्रार्थना करने से शांति की अनुभूति होती है. यहां लोग आस्था से प्रभु की प्रार्थना करेंगे. उन्होंने लोगों से समाज में पनप रही बुराइयों को दूर करने व एकजुट रहने का आह्वान किया.

चर्च बनने से लोगों में धर्म के प्रति बढ़ेगी आस्था : विक्सल

विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि चर्च में आराधना होने से क्षेत्र में खुशहाली व तरक्की आयेगी. लोग चर्च आकर शांति का अनुभव करेंगे. धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रभु की आराधना से जीवन सफल होगा. चर्च बनने के बाद समाज को मजबूत बनाने की शक्ति मिलेगी. चर्च बनने से लोगों में श्रद्धा बढ़ेगी. लोग प्रभु के वचनों को सुन उसे अपने जीवन में आत्मसात करेंगे. साथ ही क्षेत्र से बुराई दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version