रांची : सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज, बांसजोर ओपी के तत्कालीन प्रभारी व वर्तमान में जेल में बंद निलंबित सब- इंस्पेक्टर आशीष कुमार के बीच बातचीत से संबंधित ऑडियो टेप के बारे में सीआइडी मुख्यालय ने मंगलवार को रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय के पास भेज दी है. इसमें बातचीत को संदिग्ध बताया गया है और विभिन्न बिंदु पर सवाल भी उठाये गये हैं. सीआइडी जांच के दौरान केस की प्रगति की भी रिपोर्ट दे दी है.
पुलिस मुख्यालय को बताया गया ऑडियो रिकॉर्डिंग आशीष के भाई ने सीआइडी को उपलब्ध कराया है. फोरेंसिक जांच के बाद ही अन्य तथ्य स्पष्ट होंगे. ज्ञात हो कि रायपुर स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरी के जेवरात के साथ पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सिमडेगा एसपी और बांसजोर के तत्कालीन ओपी प्रभारी के बीच बातचीत हुई थी.
रिकॉर्डिंग आशीष ने अपने भाई को उपलब्ध कराया था. उसने भाई को बताया था कि सिमडेगा एसपी के निर्देश पर उसने रिकॉर्डिंग की. एसपी के द्वारा ओपी प्रभारी को कार्रवाई के बिंदु पर गलत निर्देश दिया जा रहा था.