28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, सिमडेगा विधायक के निमंत्रण को किया स्वीकार

सिमडेगा के अलबर्ट एक्का मैदान में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के आमंत्रण पर इस कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति सीएम ने दी. वहीं, विधायक ने क्षेत्र की कई अन्य मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की मांग भी की.

Jharkhand News: ऑल चर्चेस एसोसिएशन की ओर से आगामी 16 दिसंबर, 2022 से सिमडेगा के अलबर्ट एक्‍का मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा को सीएम ने स्वीकार किया है.

कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की को रही तैयारी

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के साथ समिति के सभी सदस्‍यों ने क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम को भव्‍य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. विधायक ने बताया कि क्रिसमस गैदरिंग में कई बड़े कलाकारों का जुटान होगा. साथ ही मेला में कई मनोरंजन, खेल-तमाशे का भी आयोजन कर गैदरिंग को भव्‍य और यादगार बनाया जायेगा.

विधायक ने ग्रामीणों की कई मूलभूत सुविधाओं की मांग की

सीएम से मुलाकात के दौरान सिमडेगा विधायक ने क्षेत्र में बारिश के कारण गड्ढे में तब्‍दील हो चुके सड़कों का मरम्‍मत कराने, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा को दुरूस्‍त कराने सहित कई अन्‍य मांगे भी रखी. वहीं, विधायक ने पालमाड़ा नदी में मुंजबेड़ा-सोगड़ा के बीच पुल का निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर भी आभार जताया. विधायक ने कहा कि इस नदी को वह रात के अंधेरे में खुद से नाव चलाकर घर जाते थे. इस पुल के बन जाने से पाकरटांड़ वासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.

Also Read: गुरपा स्टेशन में मालगाड़ी हादसे के 55 घंटे बाद क्लियर हुआ डाउन लाइन, 28 अक्टूबर को रद्द रही इंटरसिटी

शंख छठ घाट और संगम तट में सुविधा बहाल करने की मांग

विधायक भूषण बाड़ा ने सीएम से छठ महापर्व और रामरेखा धाम में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला पर भी चर्चा की. विधायक ने बताया कि जिले के शंख छठ घाट में छठ महापर्व के दौरान हजारों श्रद्धालु दो दिनों तक जमा होते हैं, लेकिन यहां सुविधाओं की कमी है. पूजा समिति द्वारा अपने खर्च से सुविधा बहाल की जाती है. विधायक ने बताया कि यहां के पहुंच पथ को कालीकरण किये जाने की जरूरत है. संगम तट पर न सिर्फ छठ महापर्व में, बल्‍कि नववर्ष के साथ-साथ सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में संगम तट पर सामुदायिक शौचालय, पहुंच पथ का कालीकरण, बिजली की पर्याप्‍त सुविधा आदि कई सुविधाएं बहाल कराने की जरूरत है.

रामरेखाधाम को पर्यटक स्थल का मिले दर्जा

उन्‍होंने रामरेखाधाम मेले का जिक्र करते हुए बताया कि छह नवंबर से चार दिनों तक रामरेखाधाम में कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन होगा. दो वर्षों के बाद मेला का आयोजन होने से इस साल काफी संख्‍या में झारखंड, छतीसगढ़, ओड़िशा के अलावे अन्‍य राज्‍य के श्रद्धालु यहां पहुचेंगे. लेकिन, रामरेखाधाम में बना पंप हाउस खराब होने से यहां पानी की गंभीर समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गयी है. इसके अलावा रामरेखा धाम में कई सुविधाओं का अभाव है. विधायक ने बताया कि रामरेखाधाम का विकास कराने का प्रस्‍ताव सरकार के पास पूर्व में ही कई बार रखी गयी है. जिसपर विचार करते हुए रामरेखा धाम को पर्यटक स्‍थल का दर्जा देते हुए विकास कराने की मांग की.

रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें