6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर पूरा करें संचालित योजनाएं : उपायुक्त

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश

सिमडेगा.

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, पीएम जनमन, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, विकास, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-2022 की लंबित आवास निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी लंबित आवास को प्राथमिकता के साथ पूरा कराते हुए जियो टैग करने की बात कही. पीएम जन-मन संचालित योजनाओं को प्रगति की समीक्षा करेत हुए पीवीटीजी परिवारों को दिये जानेवाले आवास निर्माण कार्य की जानकारी ली. उन्होंने सभी स्वीकृत आवास निर्माण कार्य को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कोलेबिरा, सिमडेगा, पाकरटांड़ व कुरडेग बीडीओ से कहा कि पीवीटीजी परिवार को जल्द उनका आवास मिले, इस दिशा में कार्य करें. अबुआ आवास योजना की समीक्षा में कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में लंबित सभी आवास को शीघ्र पूरा करायें. वर्ष 2024 -25 के स्वीकृत सभी लाभुकों को समय पर प्रथम किस्त की राशि भुगतान करें. मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन को बढ़ाने की बात उपायुक्त ने कही. उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कहा कि धरातल पर योजनाओं उतारें. किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसे सुनिश्चित भी करें. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में जिन लोगों को पशुधन योजना का लाभ दिया गया है, उन लाभुकों को समय पर शेड से आच्छादित करें. कहा कि जितने भी शेड निर्माण लंबित हैं, उसे समय पर पूरा कों. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, डीसीएलआर अरुणा कुमारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी जेइ व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे.

बालू के अवैध उत्खनन व भंडारण पर कार्रवाई करें

सिमडेगा.

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पत्थर, बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि नवंबर माह में बालू की अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के कई मामलों में कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही जुर्माना राशि वसूली गयी है. उन्होंने बताया कि बानो थाना अंतर्गत अवैध बालू भंडारण पर कार्रवाई करते हुए बालू को जब्त कर उसकी नीलामी की गयी. उपायुक्त ने प्रखंड वार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिले के अंचल अंतर्गत बालू के अवैध उत्खनन व प्रेषण के रोकथाम के लिए लगातार स्थलीय निरीक्षण कर छापामारी करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें