22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर पूरा करें मतगणना से संबंधित तैयारी: डीसी

मतगणना केंद्र व इवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

सिमडेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, कोलेबिरा आरओ सह अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, सिमडेगा आरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने सिमडेगा कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र व इवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतगणना से संबंधित की जा रही तैयारियां के संबंध में उपस्थित पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा करने की बात कही. काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के लिए टेबल लगाने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज समेत अन्य उपस्थित थे.

उत्कलीय ब्राह्मण सेवा संघ प्रखंड समिति का गठन

सिमडेगा.

उत्कलीय ब्राह्मण सेवा संघ की बैठक रविवार को उमा महेश्वर महावीर मंदिर कुरडेग में हुई. अध्यक्षता समाज के केंद्रीय संरक्षक केशव चंद्र पाणिग्राहि ने की. बैठक में उत्कलीय ब्राह्मण सेवा संघ प्रखंड समिति का गठन किया गया, जिसमें मनोज मिश्रा को अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार नंद, परमेश्वर पंडा, प्रदीप सारंगी, पंकज सारंगी व ओमकार मिश्र को उपाध्यक्ष, सतीश सारंगी को सचिव, शिव कुमार नंद व देवाशीष पंडा को उपसचिव एवं पवन सारंगी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. संघ के संरक्षक केशव चंद्र पाणिग्राही ने संघ के उद्देश्यों व विचारों की जानकारी दी. जिलाध्यक्ष विद्या बंधु शास्त्री ने कहा कि हमें अपने समाज की परंपरा संस्कृति व संस्कारों को यथासंभव अनुपालन करने की कोशिश करनी चाहिए. कोषाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने संघ के कार्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले वर्ष 2025 में होने वाले सामूहिक यज्ञोपवित्र संस्कार का सफल संचालन में सभी का सहयोग अपेक्षित है. बैठक का समापन संघ के जिला उपसचिव सूरज कुमार बीसी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर आचार्य, पवन मिश्र, भगवान पंडा, पवन सारंगी, शिवकुमार नंद, सतीश सारंगी, छोटू पंडा, भीमसेन पंडा, जितेंद्र नंद, भीमसेन दास, पंकज सारंगी, पवन मिश्रा, प्रदीप सारंगी, सुमित सारंगी आदि मौजूद थे.

उदघाटन मैच में मेरोमडेगा ने बागोटोली को हराया

सिमडेगा.

सदर प्रखंड के बेरनीबेड़ा हॉकी मैदान में मिशन पर्व पर आयोजित सात दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया निराली रेखा बरवा व अरुण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन मैच मेरोमडेगा व थोलकोबेड़ा बागोटोली के बीच खेला गया, जिसमें मेरोमडेगा की टीम ने बागोटोली की टीम को 2-0 से पराजित किया. दूसरे मैच में भंवरपानी ने बागोटोली को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच में निर्णायक की भूमिका निरोज मांझी, विलयम डांग, कारगिल डुंगडुंग व मनोज प्रधान ने निभायी. मुखिया निराली रेखा बरवा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अभावों के बीच रहते हुए भी हॉकी खिलाड़ियों ने एक मुकाम हासिल की है. कहा कि खेल में भी रोजगार के अवसर मिलते हैं. समिति के अध्यक्ष अनमोल विकास बाड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15001 रुपये व तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये नगद दिये जायेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, सचिव निरोज बड़ाइक, कोषाध्यक्ष मनोज प्रधान, कुहास मिंज, धर्मजीत केरकेट्टा, चंदन लोहरा, धरम खेस, आलोक डुंगडुंग, आलेम केरकेट्टा, संदीप मिंज, मनोज डुंगडुंग, अजीत डुंगडुंग, संदीप डुंगडुंग आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

जुर्माना राशि जमा करने की शर्त पर बंदी रिहा

सिमडेगा

. मंडल कारा में मासिक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बंदियों को मुफ्त कानूनी सहायता के तहत व्यवहार न्यायालय, उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में नि:शुल्क अपील, पैरवी आदि के बारे में बताया गया. बताया गया कि कोई भी बंदी जो स्वयं अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है, वह मुफ्त में अपने वाद की पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन दे सकते हैं. उन्हें मुफ्त में अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर बंदियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दिया. जेल अदालत में मोटर दुर्घटना के आरोप में बंद अभियुक्त को तीन हजार जुर्माना की राशि जमा करने की शर्त पर रिहा किया गया. मौके चीफ एलएडीसी अधिवक्ता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता बृखभान अग्रवाल, सुकोमल व जेलर उपस्थित थे.

ईश्वर से क्षेत्र के विकास व तरक्की की कामना की

सिमडेगा.

विधायक भूषण बाड़ा रविवार को फरसाबेड़ा स्थिति बेलानकानी माता के तीर्थ स्थल चर्च पहुंच कर ईश्वर से क्षेत्र के विकास व तरक्की की कामना की. विधायक ने क्षेत्र के लोगों के लिए भी ईश्वर से सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. विधायक ने चर्च में मौजूद पुरोहितों से मिल कर आशीर्वाद लिया. साथ ही चर्च के विकास पर चर्चा करते हुए चर्च के विकास में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर चर्च के कई पुरोहित, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, प्रतिमा कुजूर, अजित नवरंगी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें