लंबित बागवानी घेराबंदी कार्यों को पूरा करें : डीसी
लंबित बागवानी घेराबंदी कार्यों को पूरा करें : डीसी
सिमडेगा.
उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने केरसई प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बीडीओ, सीओ व सभी प्रखंड कर्मियों संग बैठक की.बैठक में उन्होंने प्रखंड से पंचायत तक संचालित अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. योजना की समीक्षा में उपायुक्त ने पंचायत सचिव को टायड व अनटायड मद में योजनाओं का चयन कर शत-प्रतिशत राशि का खर्च करने का निर्देश दिया. उन्होंने मुखिया व ग्रामीण आम जनता के साथ बैठक कर योजनाओं का चयन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड में संचालित 411 योजना में जियो टैग नहीं हुआ है. इस कारण द्वितीय किश्त राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने लंबित योजनाओं का समय पर जियो टैग करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया. उपायुक्त ने पंचायतवार बागवानी घेराबंदी योजना की समीक्षा कर लंबित बागवानी घेराबंदी कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास योजना की समीक्षा कर उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा कर पुराने लंबित निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. कहा कि जो लाभुक आवास की राशि को खर्च कर घर नहीं बनाया गया, वैसे लाभुक पर कानूनी कार्रवाई करें. इसके अलावा उपायुक्त ने करीलकुचा में निवास करने वाले बिरहोर समुदाय के लोगों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मेरे भ्रमण के दौरान समुदाय के लोगों द्वारा शव दफन करने के लिए भूमि की मांग की गयी थी. इस पर अंचलाधिकारी ने बताया कि समुदाय के लोगों को भूमि का चयन कर उपलब्ध कराया दिया गया है. बताया गया कि बिरहोर समुदाय के लोगों को रहने के लिए भी सरकारी भूमि का चयन कर दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जो परिवार आवास से वंचित हैं या टूटा फूटा मकान है तो इसकी जांच कर पीएम जनमन योजना से आच्छादित करें. उपायुक्त ने केरसई मार्केट में जर्जर शेड को हटाते हुए मनरेगा से नया शेड निर्माण कराने का निर्देश दिया. बैठक के बाद उपायुक्त ने किनकेल पंचायत में बागवानी योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने मुखिया से 2.5 एकड़ भूमि पर लगे बागवानी योजना में एक बागवानी सखी रखने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमणि एक्का, किनकेल मुखिया बसंती लकड़ा, पंचायत सचिव रीना दास आदि मौजूद थे.
क्रिसमस को लेकर आलू व प्याज के मूल्य में विशेष छूट
सिमडेगा. क्रिसमस को लेकर भारत वेजिटेबल एंड फ्रूट कंपनी ने आलू व प्याज समेत अन्य सामग्रियों के मूल्यों विशेष छूट दे रही है. कंपनी के संचालक भरत प्रसाद ने बताया कि प्याज 30 रुपये, आलू 20 रुपये, लहसुन 250 रुपये, अदरक 50 रुपये प्रतिकिलो दिया जायेगा. प्रत्येक व्यक्ति को पांच से 10 किलो तक प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फलों पर भी छूट दी जा रही है. सेव 100 रुपये व अनार 120 रुपये प्रतिकिलो दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाजार समिति के गोदाम नंबर दो में 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक उक्त सामग्रियों का वितरण किया जायेगा.
बानो की युवक ने गुजरात में की आत्महत्या
बानो.
बानो प्रखंड के साहूबेड़ा पंचायत के हटिंगहोड़े सेमरटोली निवासी 22 वर्षीय विकास सिंह (पिता- मोटरू सिंह) ने गुजरात में आत्महत्या कर ली है. वह गुजरात काम करने के लिए गया था. ग्रामीणों ने बताया की विकास सिंह किसी बात को लेकर परेशान था. कंपनी विकास सिंह के शव को 17 दिसंबर को गुजरात से बानो हटिंगहोड़े सेमरटोली भेजा गया. गुजरात में विकास सिंह सरिया बांधने का काम करता था. विकास सिंह का अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर किया गया. विकास सिंह के परिवार वाले ने प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगायी है.
उधारी नहीं देने पर पिस्तौल दिखाकर धमकाया
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र ईदगाह मोहल्ला में 10 बोरी सीमेंट उधार नहीं देने पर दुकानदार को पिस्तौल दिखा कर धमकाने का मामला प्रकाश में आया है. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया है. दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. ईदगाह मोहल्ला निवासी सुफयान परवेज की दुकान में जिशान अंसारी नामक व्यक्ति 10 बोरी सीमेंट उधार में लेने गया था. जिशान पहले भी 35 हजार की उधारी लिए हुआ था. इसके बाद पुन: उधारी लेने पहुंच गया. लेकिन दुकानदार सुफयान परवेज ने उसे उधार देने से मना कर दिया. इसके बाद वह घर चला गया तथा अपने एक दोस्त के साथ पुन: पिस्तौल लेकर उसकी दुकान पर पहुंचा. जिशान अंसारी ने पिस्तौल निकाल कर उसे दिखलाया. किंतु सीसीटीवी कैमरा रहने के कारण पिस्तौल को फिर से वह अपने कमर में रख कर पहले के उधारी में 31 हजार रुपये उसकी दुकान पर फेंक कर फरार हो गया. इधर, एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है