लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण का कार्य पूरा करें
उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई.
राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक फोटो फाइल: 19 एसआइएम:13-बैठक में उपस्थित उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा कर सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त द्वारा उत्पाद अधीक्षक, जिला परिवहन, मोटरयान निरक्षक, नीलाम पत्र, जिला मत्स्य, नगर परिषद, जिला खनन, अवर निबंधक विभाग सहित भू-लगान, दाखिल-खारीज, भूमि-सीमांकन आदि की समीक्षा की गयी.परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत हेलमेट, सीट बेल्ट अभियान प्रत्येक प्रखंड में नियमित रूप से चलाया जाये. इसके साथ ही ओवरलोडिंग, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व अन्य कार्यों से जुड़े राजस्व वसूली में वृद्धि लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया गया कि मोटरयान निरीक्षक द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2024 -25 की वार्षिक लक्ष्य 121.56 लाख के विरुद्ध अब तक की कुल वसूली 19.26 लाख है जो कि 12.18 प्रतिशत है. उपायुक्त ने मोटरयान निरीक्षक को लगातार वाहनों की जांच कर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं जिला खनन विभाग द्वारा भी वार्षिक लक्ष्य 2229.39 लाख के विरुद्ध अब तक कुल 969.61 लाख का ही वसूली किया गया जो 43.30 प्रतिशत है. उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को बालू, पत्थर इत्यादि की अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जमीनों के दाखिल-खारिज से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का उचित कारणों के साथ ससमय समाधान करायें. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, एलआरडीसी अरुणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है