Jharkhand News: सिमडेगा जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में भारत जोड़ो पदयात्रा मंगलवार को निकाली गयी. पदयात्रा खूंटी टोली चौक से शुरू हुई. यह एनएच से जिला मुख्यालय होते हुए टुकुपानी स्कूल मैदान तक गया. भारत जोड़ा पदयात्रा लगभग आठ किमी तक चली. इस पदयात्रा में शामिल पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. पदयात्रा के बाद अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सभा का आयोजन किया गया.
केंद्र सरकार ने स्वतंत्र संस्था पर जमाया कब्जा : राजेश ठाकुर
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ने की बात इसलिए कर रही है कि आज देश की स्वतंत्र संस्था पर केंद्र सरकार ने अपना कब्जा जमाकर दुरुपयोग करने की कोशिश कर रही है. सांसद तक को बोलने नहीं दिया जा रहा है. अगर कोई सांसद संसद में देश की बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई पर चर्चा, कॉपी-किताब पर लगाने वाला टैक्स की चर्चा करना चाहे, तो माइक बंद कर दिया जाता है. देश की 90 प्रतिशत मीडिया पर केंद्र सरकार का दबाव है. यही कारण है कि मीडिया भी खुल कर अपनी बात नहीं कह रहे हैं. ऐसे में भारत की जनता को इस ताना साही सरकार के खिलाफ जन आंदोलन के लिए भारत जोड़ो अभियान के माध्यम से सीधे संपर्क में आकर अपनी बात रखने का कार्य कर रहे हैं.
भाजपा सरकार देश में भय का माहौल बना रही है : सुबोधकांत सहाय
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार द्वारा भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कल तक हम एक-दूसरे के साथ रहकर हर पर्व त्योहार मनाया करते थे. लेकिन, आज हम एक-दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं. इसी कारण कांग्रेस आज देश जोड़ने की बात हम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को एकजुट करने एवं लोगों को एक साथ लाने के लिये पदयात्रा कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत पूरे देश में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता सहित आम जन पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा से देश भी मजबूत हो रहा है.
देश में आपसी एकता और भाईचारा का माहौल बनायेगी कांग्रेस : बंधु तिर्की
कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि वर्ष 2014 से अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए कुछ राजनीतिक शक्तियों ने देशवासियों के बीच में नफरत की दीवार खड़ी कर दी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उस नफरत की दीवार को धराशायी कर देश में आपसी एकता और भाईचारा का माहौल बनाएगा.
लोकतंत्र को भाजपा ने तोड़ दिया: भूषण बाड़ा
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी बुरी तरह से परेशान है. हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. उनकी यात्रा महंगाई, बेरोजगारी, नफरत, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. आज पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. आम लोगों के भविष्य का सपना टूट रहा है. बीते आठ वर्षों में संविधान और लोकतंत्र को भाजपा ने तोड़ दिया. महंगाई ने गरीबों के रोटी छीन ली है.
रोटी से लेकर कफन तक पर जीएसटी वसूल रही है बीजेपी : विक्सल कोंगाड़ी
कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि इतिहास में पहली बार केन्द्र में एक ऐसी सरकार है जो रोटी से लेकर कफन तक पर जीएसटी वसूल रही है. मध्यम और लघु उद्योग का दम टूट रहा है. भारत के ताना-बाना को तोड़ा गया. 70 साल में बनी देश की संस्थाओं और व्यवस्थाओं को तोड़कर उन्हें पिंजरे का तोता बना दिया गया है.
Also Read: झारखंड में कांग्रेस के 4 जिलाध्यक्ष बदले गये, सूची जारी होने के बाद बढ़ी नाराजगी का दिखा असर
कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु, कला संस्कृति फिल्म विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप, जिला परिषद सदस्य जोसीमा खाखा, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि समी आलम, प्रतिमा लकड़ा , जॉनसन मिंज, डीडी सिंह, पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, जिप सदस्य शांतिबाला केरकेट्टा, प्रदीप केशरी, रणधीर रंजन, शशि गुड़िया, कौशल किशोर ,समरोम पॉल टोपनो, शिशिर मिंज, बर्थलोमि तिर्की, विकास कुमार गुप्ता, बसंत गुप्ता, सत्यनारायण केशरी, विनय लकड़ा, , निमरोध एक्का,अशफाक आलम, विशाल तिर्की,वीरेंद्र तिर्की, फुलजेन्सिय बिलुंग,खुशीराम कुमार अनूप लकड़ा, विरंजन बाड़ा, तुलसी पारंगत खलखो, देवनिश खलखो, प्रेमा बाड़ा, सिल्वेस्तर बाघवार, जेफ्रेंन केरकेट्टा, अजित लकड़ा, आकाश सिंह आदि शामिल थे.
रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा.