11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष छह को सिमडेगा में

जिला कार्यालय में हुई कांग्रेस की बैठक

सिमडेगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत एआइसीसी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारियों का छह सितंबर को सिमडेगा आगमन हो रहा. इसकी तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में कांग्रेस जिला कार्यालय प्रिंस चौक में बैठक हुई. इसमें कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी मौजूद थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. निर्णय लिया गया कि खूंटीटोली से बाइक रैली के साथ उन्हें लाया जायेगा. इस दौरान सोनारटोली स्थित तेलंगा खड़िया, महात्मा गांधी, प्यारा मुंडू, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, महारानी लक्ष्मीबाई, महारानी दुर्गावती, वीर शहीद बुधु भगत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए नगर भवन लाया जायेगा. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. विधायक ने कहा कि तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चहिए. शहर को पार्टी के झंडे और बैनर से पाट देना है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का योगदान महत्वपूर्ण है. बैठक में पुष्पा कुल्लू, शांति बाला केरकेट्टा, शमी आलम, जॉनसन मिंज, शिशिर मिंज, दिलीप तिर्की, शशि गुड़िया, बीरेन तिर्की, सुनील मिंज, पतरस एक्का, अरमान, सरताज खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें