कांग्रेसियों ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में सामग्री का वितरण किया
कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने ठेठईटांगर प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरान विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर किया.
सिमडेगा. कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने ठेठईटांगर प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरान विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर किया. इस दौरान खुरेरबहार, अकवनटोली, लुगुनटोली, कोनेडेगा आदि गांवों में हाथी से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही हाथियों से बचाव के लिए टार्च व पटाखें ग्रामीणों को दिये गये.इस दौरान कोनेडेगा में पीड़ित अंथ्रेस केरकेट्टा, खुरेरबहार में फिलिसिया डुंगडुंग तथा अकवनटोली के लुगुनटोली निवासी सलन लुगुन को विधायक विक्सल कोंगाड़ी के निर्देश पर अनाज प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने विधानसभा चुनाव में विधायक को दिए मत पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि उनके व्यस्त होने के कारण विधायक के निर्देश पर उक्त लोग यहां गांव में ग्रामीणों के तकलीफ से अवगत होने आए हैं. झुंड से बिछड़ा हुआ हाथी उग्र होता है. इसलिए सभी लोग अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विनय कुल्लू, राजेश केरकेट्टा, भलेरिया केरकेट्टा, आसियानी टेटे, अर्तिमा केरकेट्टा, किशोर डुंगडुंग, अल्फोन्स बा, सिंगरेन लुगुन, बेंजामिन हांसदा, रोशन लुगुन आदि को पटाखा व टार्च आदि प्रदान किया गया.इस दौरान मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव जमीर खान, जिला सचिव जमीर हसन, राजबासा अध्यक्ष सुकवन जोजो, घुटबहार अध्यक्ष सुनील जोजो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है