समन्वय बना कर अवैध खनन पर अंकुश लगायें: डीसी
जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने पिछले माह अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह में अवैध खनन व परिवहन के सात मामलों पर कार्रवाई की गयी, दो मामलों पर एफआइआर दर्ज की गयी व पांच मामलों में जुर्माना वसूला गया. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, अवैध खनन व परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि केरसई प्रखंड में चयनित बालू घाटों का अभी संचालन नहीं हो रहा है. उपायुक्त ने केरसई प्रखंड चयनित ए कैटेगरी बालू घाट का संचालन जल्द कराने का निर्देश दिया. जिले में बी कैटेगरी के बालू घाट संचालन संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने जिले में और भी ए कैटेगरी बालू घाट का चयन करते हुए अंचलाधिकारी से रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी सौरभ कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सहित अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
झामुमो के चार कार्यकर्ता छह साल के लिए निष्कासित
सिमडेगा. झामुमो ने चार कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने जिला समिति से भेजे गये पत्र के आधार पर नीरज लोहरा, राकेश , सिकंदर व जावेद वारसी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. यह जानकारी शफीक खान ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है