24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय बना कर कार्यों को पूरा करें : उपायुक्त

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

सिमडेगा.

समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज- 2 अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा की गयी. राज्य समन्वयक श्रेया त्रिपाठी द्वारा जिले की प्रगति के बारे पीपीटी के माध्यम से बताया गया. इस दौरान ठोस व तरल कचरे को कैसे अलग करें और इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कैसे निबटाया जाये के मुद्दे पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण का प्रमुख उद्देश्य गांवों को खुले में शौच मुक्त की स्थिति को बनाये रखना है. ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ओडीएफ प्लस गांव बनाना है. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शौचालय योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को आपसी समन्वय बना कर कार्य करने व जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. बताया गया कि 94 पंचायत में से 35 पंचायत में कचरा प्रबंधन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 11 अंडर कंस्ट्रक्शन है, जिसे जिला परिषद के 15वें वित्त की आबद्ध मद से पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सीएस डॉ रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मुकेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें