जिले मे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कोरोना के 28 नये मरीज मिले. तीन दिनों के अंदर जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 58 हो गयी है. अब तक 7266 केस पाये गए हैं. जिनमें से 7116 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है. कुल मृतकों की संख्या 92 है.
ठेठईटांगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को कोविड 19 को लेकर कैंप लगा कर 460 लोगों की कोरोना जांच की गयी. बुधवार को कोविड 19 को लेकर कैंप लगाकर बोलबा मोड़ पर 200, जामपानी में 86 और प्रखंड कार्यालय परिसर में 74 कुल 460 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसकी जानकारी बीपीएम सुशील कुमार वर्मा ने दी.