17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, वर्तमान में 14 हैं एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला में सोमवार को सात व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक 7221 केस पाये गये हैं. जिनमें से 7115 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला में सोमवार को सात व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक 7221 केस पाये गये हैं. जिनमें से 7115 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है. कुल मृतकों की संख्या 92 है. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 14 हो गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने हेतु तीन जनवरी को जिला में मेगा कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें बानो प्रखंड में रेट किट से 720, बांसजोर प्रखंड में आरटीपीसीआर से 150, बोलबा प्रखंड में रेट से 168, आरटीपीसीआर से 300 एवं ट्रूनेट से 38, जलडेगा प्रखंड में 153 लोगों की रैपिड किट से तथा 499 लोगों का आरटीपीसीआर से जांच की गयी. केरसई प्रखंड में रैपिड किट से 36 एवं आरटीपीसीआर से 190, कोलेबिरा प्रखंड में रैपिड किट से 86, आरटीपीसीआर से 82 एवं ट्रुनेट से 288, कुरडेग प्रखंड में 180 लोगों की रैपिड किट से, आरटीपीसीआर से 64 लोगों की जांच की गयी. पाकरटांड़ प्रखंड में आरटीपीसीआर से 160 लोगों की कोरोना जांच की गयी.

सिमडेगा प्रखंड में रेट किट से 252, आरटीपीसीआर से 1305 लोगों की जांच की गयी. ट्रूनेट से 400 सैंपल संग्रह किया गया. ठेठईटांगर प्रखंड में रैपिड किट से 25, आरटीपीसीआर से 464 एवं ट्रूनेट से 106 सैंपल का संग्रह किया गया. आरटीपीसीआर से कुल 3214, रैपिड किट से 1620 लोगों की कोरोना जांच की गयी. ट्रूनेट से जांच के लिए 832 कोरोना सैंपल का संग्रहण कर लैब भेजा गया.

नौ हजार जुर्माना वसूले गये :

अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में कुल 15 टीम के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 1264 व्यक्ति की जांच की गयी. 22 व्यक्ति बिना मास्क के पकड़े गये. 19 लोगों से जुर्माना कुल नौ हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. श्री कुमार ने लोगों को तीसरी लहर के बढ़ते आसार के मद्देनजर जागरूक भी किया. उन्होंने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विशेष रूप से सतर्कता बरतने एवं मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें