Coronavirus Update News: सिमडेगा में मास्क नहीं पहनने वालों का कटा फाइन, 9500 रुपये की हुई वसूली
jharkhand news: सिमडेगा में बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला प्रशाासन ने मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लायी है. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों से 9,500 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले. वहीं, लोग कोरोना जांच को लेकर जागरूक भी दिख रहे हैं. वर्तमान में जिले में 14 एक्टिव केस है.
Coronavirus Update News: सिमडेगा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुअा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलायी जा रही है. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों से फाइन भी वसूला गया. 19 लोगों से जुर्माने के तौर पर कुल 9,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. वर्तमान में जिले में 14 एक्टिव केस है.
सोमवार को सिमडेगा जिले में 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस तरह देखा जाये तो जिले में अब तक कुल 7,221 मामले आ चुके हैं. इसमें 7,115 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 92 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रशासन लोगों से मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील बार-बार कर रही है.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए 3 जनवरी को जिला में मेगा कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बानो प्रखंड में रेट किट से 720, बांसजोर प्रखंड में आरटीपीसीआर से 150, बोलबा प्रखंड में रेट से 168, आरटीपीसीआर से 300 एवं ट्रुनेट से 38 , जलडेगा प्रखंड में 153 लोगो का रेट किट से तथा 499 लोगों का आरटीपीसीआर से जांच किया गया.
केरसई प्रखंड में रेट से 36 एवं आरटीपीसीआर से 190, कोलेबिरा प्रखंड में रेट से 86, आरटीपीसीआर से 82 एवं ट्रुनेट से 288, कुरडेग प्रखंड में 180 लोगों का रेट से, आरटीपीसीआर से 64 लोगों का जांच किया गया. पाकरटांड़ प्रखंड में आरटीपीसीआर से 160 लोगों की कोरोना जांच की गयी.
सिमडेगा प्रखंड में रेट किट से 252, आरटीपीसीआर से 1305 लोगों का जांच किया गया. वहीं, ट्रुनेट के लिए 400 सैंपल संग्रह किया गया. ठेठईटांगर प्रखंड में रेट किट से 25, आरटीपीसीआर से 464 एवं ट्रुनेट के लिए 106 सैंपल का संग्रह किया गया. आरटीपीसीआर से कुल 3214, रेट से 1620 लोगों का कोरोना जांच किया गया. ट्रुनेट से जांच के लिए 832 कोरोना सैंपल का संग्रहण कर लैब भेजा गया.
जुर्माने के तौर पर 9,500 रुपये वसूले
अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी 10 प्रखंडो में कुल 15 टीम के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 1264 व्यक्ति की जांच की गई. 22 व्यक्ति बिना मास्क के पकड़े गये. 19 लोगों से जुर्माने के तौर पर कुल 9,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. श्री कुमार ने लोगों को तीसरे लहर के बढ़ते आसार के मद्देनजर जागरूक भी किया. उन्होंने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने एवं मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की.
Also Read: झारखंड में सेमी लॉकडाउन, स्कूल- कॉलेज हुए बंद, रात 8 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें अन्य फैसले
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.