10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला : विष्णु देव साय

माइकल किंडो स्टेडियम में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सह जनसभा

माइकल किंडो स्टेडियम में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सह जनसभा

कुरडेग.

माइकल किंडो स्टेडियम में बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा सह जनसभा हुई. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ शामिल हुए. मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार में लिप्त है. वे कई माह जेल में रहने के बाद जमानत पर निकल फिर से मुख्यमंत्री बन कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. कहा कि झामुमो व कांग्रेस मिल कर राज्य को गर्त में भेजने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के मंत्री जेल में है. उनके पीए के पास से करोड़ों रुपये कैश बरामद हो रहे हैं. मंत्री ने जनता की कमाई को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. सरकार युवाओं से नौकरी के लिए फॉर्म भरवा कर प्रश्नपत्र को लीक करा कर उसे बेचने का काम कर रही है, जिससे जनता में आक्रोश है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को सबक सिखायेगी. कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके बाद डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार दिखेगी. जनसभा को अनुसूचित जनजाति के केंद्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, कुनकुरी के पूर्व विधायक रोहित साय, पूर्व विधायक विमला प्रधान ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, लक्ष्मण बड़ाइक, सोनी पैंकरा, श्रद्धानंद बेसरा, अनुज श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिंह, रामचंद्र साय, उमाकांत साय, विनोद जायसवाल, अनूप केसरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सकल राम बड़ाइक, महामंत्री रवींद्र शर्मा, सूरज बीसी आदि उपस्थित थे.

सिमडेगा व कोलेबिरा विस में कांग्रेस की जमानत जब्त हो जायेगी : संजय सेठ

सिमडेगा.

शहर के गांधी मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सह सभा की गयी. सभा में बारिश के बाद भी काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. लोग छाता लेकर कार्यक्रम स्थल पर लोग डटे रहे. सिमडेगा गांधी मैदान के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को आना था, किंतु भारी बारिश के कारण वे नहीं आ सके. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच वर्षों में हेमंत सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया. हेमंत सोरेन 5 सालों तक बालू की लूट करते रहे. सरकार ने नौकरी के नाम पर 17 युवकों की जान ले ली है. कहा कि राज्य में रोटी, बेटी व माटी सुरक्षित नहीं है. राज्य की हेमंत सरकार की विदाई तय हो गयी है. इसकी तिथि भी निश्चित हो गयी है. अगले विधानसभा के चुनाव में सिमडेगा व कोलेबिरा से कांग्रेस की जमानत जब्त हो जायेगी. श्री सेठ ने कहा कि यह मोदी का नया भारत है. मोदी की सरकार ने की बेटी को इज्जत दी, कोरोना वैक्सीन से करोड़ों लोगों की जान बचायी व 70 साल के ऊपर के लोगों को भी स्वास्थ्य योजना से जोड़ने का काम किया. झारखंड सरकार हमारी माता गाय की तस्करी करा रही है. हेमंत सोरेन ने दो साल पहले आदेश दिया था किसी पशु वाहन को न रोके. झारखंड सरकार बांग्लादेशियों को घुसपैठ करा रही है. बांग्लादेशी भोली-भाली बहनों को फंसा कर शादी कर जमीन को हड़प रहे हैं. बीजेपी की सरकार आयेगी, तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम करेगी. कार्यक्रम में परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के सह संयोजक आरती कुजर, छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक विमला प्रधान, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, युवा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, नगर अध्यक्ष मुन्ना साह, अनूप प्रसाद, मुकेश श्रीवास्तव, श्रद्धानंद बेसरा, सोनू एक्का, मंगल सिंह भोगता, अनूप केसरी, तुलसी साहू, मार्केट बा पिंकी, रामविलास बड़ाइक, नवीन सिंह, सिंटू गुप्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दीपक पुरी व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक विमला प्रधान ने किया.

न सहबू न कहबू ई सरकार के बदइल के रहबू : आरती कुजूर

झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. चुनाव में हेमंत सोरेन ने गरीबों को 72000 देने की घोषणा की थी, किंतु आज हेमंत सरकार सांप की तरह कुंडली मार कर गरीब के रुपयों पर बैठी हुई है. पांच साल तक हेमंत सोरेन नींद में सोये रहे. अब जब सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है, तब उत्पाद सिपाही की भर्ती बिना तैयारी के करवा रहे है, जिससे 17 युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. राज्य में बेटी-बेटा की सुरक्षा, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए सरकार को बदलना होगा. आरती कुजूर ने कहा कि न सहबू न कहबू ई सरकार के बदइल के रहबू.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें