14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में अदालत ने हत्या के दो आरोपियों को सुनाया उम्रकैद की सजा

सिमडेगा की अदालत ने हत्या के आरोप में दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. एडीजे आशा देवी की अदालत ने दोनों पर 18 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है.

सिमडेगा,मो इलियास : एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा 18 हजार रूपये जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

पीट-पीट कर मार डाला

बताया गया कि 12 दिसंबर 2020 को रात्रि दस बजे ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के मतरामेटा नवाटोली निवासी सुभाष साहू ने बुतरू साहू को फोन कर बताया कि ठेठइटांगर निवासी अमृत बिलुंग व दिलीप बिलुंग दोनो मिल कर उसके भाई अजय साहू व विजय साहू को लाठी डंडा से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

Also Read : सिमेडगा : रौतिया समाज विकास ग्राम की बैठक में ठाकुर प्रसाद अध्यक्ष व रामकिशोर बने सचिव

गंभीर रूप से थे घायल, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत

सूचना मिलने पर बुतरू साहू तुरंत वहां पहुंचा और दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन विजय साहू की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 11 गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोनो अभियुक्तों को दोषी करा देते हुए उम्रकैद और 18 हजार रूपये की सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.

Also Read : सिमेडगा में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 155 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Also Read : सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक के कार्य में लगे पोकलेन को जलाकर किया खाक, पुलिस जांच में जुटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें