Crime News: साकिब अंसारी मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, 3 आरोपी अरेस्ट
Jharkhand Crime News : सिमडेगा के खैरन टोली चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. 2 दिन पूर्व सिमडेगा के खैरन टोली निवासी मोहम्मद साकिब नामक युवक का शव पालकोट थाना इलाके से बरामद किया गया था.
Jharkhand Crime News : सिमडेगा के खैरन टोली चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. 2 दिन पूर्व सिमडेगा के खैरन टोली निवासी मोहम्मद साकिब नामक युवक का शव पालकोट थाना इलाके से बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने गहन छानबीन के बाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसपी सौरभ कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को ये जानकारी दी.
साकिब हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम अंकित मिंज, नोवेल टोप्पो और पवन तिग्गा हैं. ये सभी सिमडेगा जिला के ही निवासी हैं. घटना का खुलासा करते हुए एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में साकिब हुसैन की हत्या की गयी थी. हत्याकांड में संलिप्त होने के आरोप में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. घटना को अंजाम देने के क्रम में जो मोबाइल का इस्तेमाल हुआ था. वह सभी मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि मृतक को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा गया है. एसपी ने बताया कि ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारने के बाद घटना को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया गया. पुलिस ने मृतक का एक मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त एक स्वराज कंपनी का बुलु एवं सफेद रंग का ट्रैक्टर, आरोपियों के पास से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, एक वीवो कंपनी का मोबाइल, एक रियल मी सी 12 मोबाइल और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है.
इंस्पेक्टर सह सिमडेगा थाना प्रभारी दयानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर भगत , प्रभात कुमार, अरविंद कुमार, मुफस्सिल अमित कुमार, धर्मदेव गुप्ता, सुधीर बाड़ा, अक्षय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह के अलावा आरक्षी नवनीत नवल, राज किशोर भगत, चंद्र मोहन होरो , योगेंद्र सिंह एवं हवलदार बिरसा उरांव शामिल थे.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा