19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाडिग दह जलप्रपात का जल्द होगा विकास: सुदीप गुड़िया

तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बानो प्रखंड के बांकी पंचायत अंतर्गत कोयल नदी पर स्थित डाडिग दह जलप्रपात का निरीक्षण किया.

फोटो फाइल: 4 एसआइएम:5-मौके पर उपस्थित विधायक व अन्य बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बानो प्रखंड के बांकी पंचायत अंतर्गत कोयल नदी पर स्थित डाडिग दह जलप्रपात का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि डाडिंग दह,पेरवाघाघ और पांडुपुडिंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किये हैं. उक्त तीनों पर्यटन स्थलों का जल्द विकास होगा. आवागमन के लिए सड़क का निर्माण कराया जायेगा. पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. आमजनों के लिए पर्यटन स्थल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. सुविधाएं बढ़ेंगी, तो ज्यादा लोग आयेंगे, इससे रोजगार भी बढ़ेगा.मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि डाडिंग दह के विकास के लिए पूर्व में भी प्रयास किया गया है. आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा. डाडिग दह जलप्रपात समिति के सदस्यों ने विधायक को आवेदन देकर डाडिग दह जलप्रपात में स्थित चबूतरा के ऊपर शेड,उतरने के लिए तीन सौ फीट की सीढ़ी, पेयजल की सुविधा, सामुदायिक भवन, वाच टावर, शौचालय और प्लेटफ़ॉर्म बनाने की मांग की. साथ ही भुरसाबेड़ा डीपा से लगभग पांच किलोमीटर कालीकरण सड़क बनाने की भी मांग की. विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गये आवेदन पर जल्द ही अमल करते हुए कार्य किया जाएगा. मौके पर प्रमुख सुधीर डांग,खुंटी झामुमो जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद,जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना, बीपीओ चारू प्रसाद, सहायक अभियंता नितेश कुमार,जेई राजा कुजुर,जेई अली अख़्तर,अमुश कंडुलना,पीएम आवास समन्वयक आशुतोष कुमार,लिपिक नितीश झा, मुखिया सिम्हातु लोरेन्स बागे,पबुड़ा मुखिया आलोक बागे, डाडिग दह जलप्रपात विकास समिति के अध्यक्ष पियूष टेटे, कोषाध्यक्ष रवि चिक बड़ाइक,सचिव नरेंद्र सिंह,सदस्य अर्जुन चिक बड़ाइक,दामोदर सिंह,महेश सिंह,अरविंद चिक बड़ाइक, गणेश बड़ाइक,गोविंद सिंह, सिल्वेस्टर डुंगडुंग,शंकर चिक बड़ाइक, अभिषेक चिक बड़ाइक,धनेश्वर चिक बड़ाइक,सुमित चिक बड़ाइक, कुलदीप डुंगडुंग,धनेश्वर चिक बड़ाइक, शंकर चिक बड़ाइक, जयपाल चिक बड़ाइक,सुरेंद्र चिक बड़ाइक,अरविंद चिक बड़ाइक,अंकित चिक बड़ाइक,आनंद टेटे,जगर बड़ाइक सहित अन्य लोग उपस्थित थे. तोरपा विधायक ने प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश फोटो फाइल: 4 एसआइएम:7-बैठक में उपस्थित विधायक, बीडीओ व अन्य बानो. तोरपा विधायक ने बानो प्रखंड का दौरा किया. विधायक बनने के उपरांत पहली बार प्रखंड कार्यालय पहुंचे. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान वहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विधायक से बैंक आफ इंडिया की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार कराने का आग्रह किया. जनप्रतिनिधियों ने विधायक को बताया कि बानो बैंक ऑफ इंडिया में सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी कतार लग जाती है और ग्रामीण भीड़ के कारण अपना काम भी नहीं करा पाते हैं. इसके बाद विधायक ने बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को प्रखंड कार्यालय बुलाया तथा मामले की जानकारी ली तथा अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया ताकि बैंक आफ इंडिया शाखा के ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. विधायक ने इस संबंध में एलडीएम से बात कर उक्त समस्या का निदान करने की बात कही. बैठक में प्रखंड मुख्यालय से दूरी होने के कारण हुर्दा में एंबुलेंस जल्द उपलब्ध कराने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया. कोनसोदे प्रीतम चौक से एल्ला बरबेड़ा होते हुए पंडरापानी तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता में सुधार लाकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने को कहा. ग्रामीणों के द्वारा सड़क में बन रहे पुलिया निर्माण में अनियमितता की शिकायत की गयी. जिसको लेकर विधायक ने जल्द कार्य स्थल पहुंचकर निरिक्षण करने की बात कही. विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चल रही संचालित योजनाओं का विभागवार समीक्षा कर बेहतर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रमुख सुधीर डांग,खुंटी जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद, जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना,मो तनवीर, विदेशिया बडाइक, मनीर खान,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी,कांग्रेस जिला महासचिव जगदीश बागे, बीपीओ चारू प्रसाद, सहायक अभियंता नितेश कुमार,जेई राजा कुजुर,मुखिया सोमवारी कैथवार,जेई अमरेश कुमार,अमुश कंडुलना,पीएम आवास समन्वयक आशुतोष कुमार,लिपिक नितीश झा, नाजिर रेणु देवी,मेरी तोपनो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें