कोरेंटिन सेंटर की देखरेख ठीक से करें
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की. उन्होंने कहा कि कोरेंटिन केंद्र का प्रबंधन सभी बीडीओ सजगता पूर्वक करें. सिमडेगा में पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण पूरे राज्य की नजर सिमडेगा पर है.
पदाधिकारियों की बैठक में डीसी ने कहा
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की. उन्होंने कहा कि कोरेंटिन केंद्र का प्रबंधन सभी बीडीओ सजगता पूर्वक करें. सिमडेगा में पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण पूरे राज्य की नजर सिमडेगा पर है.
सर्वप्रथम जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर कोरेंटिन केंद्र में सही जगह पर डिस्पले करें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो, तो सीधे नियंत्रण कक्ष को सूचित कर सकें. प्रतिदिन शौचालय की सफाई करायें एवं उसका जियो टैग फोटो प्रतिदिन नियंत्रण कक्ष को भेजें. कहीं भी कचरा जमा न हो, इसका ध्यान रखें. प्रतिदिन सेनेटाइज करना आवश्यक है.
गर्भवती महिला, वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों का प्राथमिकता से सैंपल लेकर जांच करायें. ऑरेंज एवं ग्रीन जोन से आये लोगों को रिसिविंग केंद्र में ही अनाज उपलब्ध करा दें. यदि अनाज की कमी हो गयी हो, तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपयोगिता प्रमाण-पत्र देते हुए और अनाज की मांग करें.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक जुलाई से 15 जुलाई तक अभियान चला कर पूरे नगर परिषद् को साफ कराते हुए फोटो भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि डीसी, एसडीओ, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी के कोर्ट को ई-कोर्ट में परिर्वतित करना है. अगर केस लंबित है, तो उसे ई-कोर्ट में अपलोड कर दें.
15 अक्तूबर तक बालू उठाव पूरी तरह से बंद है. अगर कोई उठाव करते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें. स्टॉक बालू का प्रयोग सिर्फ सरकारी कार्य में करना है. बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पहान के अलावा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे.