17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर महेंद्र भगत के निधन, शोक

डॉक्टर महेंद्र भगत के निधन, शोक

कोलेबिरा.

भाजपा झारखंड प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक डॉक्टर महेंद्र भगत के आकस्मिक निधन पर कोलेबिरा में शोक लहर है. उनका निधन बीती रात 9.30 बजे के करीब पालकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित उनके निजी आवास में हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर जिला भारतीय जनता पार्टी व कोलेबिरा प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. वे गुरुवार को कोलेबिरा एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. वहां से लौटने के बाद उनकी अचानक मौत हो गयी. 2005 में वे कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे और काफी कम मत से पराजित हुए थे. वे मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, विजय सोनी, विजय साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, भोला साहू, दिलेश्वर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, ललित कुमार, कृष्ण दास, श्रीकांत दास, दिनेश दास, नारायण दास, राम नारायण सिंह, ललित साहू, प्रफुल्ल साहू, लक्ष्मण शर्मा आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

740 किलो महुआ जावा नष्ट किया गया

सिमडेगा

. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला कर 740 किलो महुआ जावा नष्ट किया गया. जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता व छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पांच से 11 दिसंबर तक थाना प्रभारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थलों पर छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान 740 किलो महुआ जावा को नष्ट किया गया. इस दौरान अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होनेवाली भट्ठी को भी तोड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें