सूडानी टोपी व सनाया इत्र की डिमांड अधिक

ईद को लेकर बढ़ गयी है चहल-पहल, कपड़े की दुकानों में दिख रही अधिक भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:06 PM

ईद को लेकर बढ़ गयी है चहल-पहल, कपड़े की दुकानों में दिख रही अधिक भीड़

सिमडेगा. मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व ईद को लेकर बाजार में चहल पहल काफी बढ़ गयी है. ईद पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में है. ईद को लेकर बाजारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुबह होते दुकानों में भीड़ जुटने लग रही है. विशेष रूप से कपड़े की दुकानों में अधिक भीड़ देखी जा रही है. मुस्लिम बहुल इलाकों में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. शाम को बाजार की रौनक और बढ़ जाती है. जगह जगह विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगा कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है. श्रृंगार, जूते-चप्पल के अलावा अन्य प्रकार की दुकानें सजायी गयी है. सेवइयों के स्टॉल लगाये गये हैं. लोग सेवइयां, टोपी, इत्र आदि की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में 100 रुपये से लेकर 12 सौ रुपये प्रति किलो तक की सेवइयां उपलब्ध हैं. बाजार में रांची, राउरकेला, बनारस, कोलकाता आदि की सेवइयां उपलब्ध हैं. खजूर के भी कई किस्म बाजार में उपलब्ध हैं, जिसमें अरबियन खजूर की मांग अधिक है. नमाज अदा करने के लिए टोपी के भी स्टॉल लगाये गये हैं. तरह-तरह की टोपियां बाजार में उपलब्ध हैं. साधारण टोपी के अलावा अफगानी, मुल्तानी, सूडानी व पाकिस्तानी टोपी की मांग अधिक है. बाजार में 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की टोपियां उपलब्ध हैं. रमजान व ईद के मौके पर लोग इत्र लगाते हैं. बाजार में कई किस्म के इत्र उपलब्ध हैं. इस बार सनाया इत्र लोगों की पहली पसंद है. हालांकि बाजार में इत्र खस, मुश्क अंबर, उद, जन्नतुल फिरदौस, मजमुआ, गुलाब, इत्र फूल आदि को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ईद को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. विशेष रूप से बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है. पूरा शहर ईद के रंग में डूब चुका है. मुस्लिम समाज के लोगों पर रमजान के साथ ईद का रंग भी पूरी तरह से चढ़ चुका है.

Next Article

Exit mobile version