15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग पूरी नहीं हुई, सहायक अध्यापक आंदोलन करेंगे

सहायक अध्यापक संघ की बैठक अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुई.

फोटो: 17 एसआईएम: 1- बैठक में उपस्थित सहायक अध्यापक प्रतिनिधि सिमडेगा. सहायक अध्यापक संघ की बैठक अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने की. बैठक में जिला के सभी प्रखंडों के सहायक अध्यापक शामिल हुए. ज्ञात हो कि सूबे के सहायक अध्यापक विगत कई माह से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है. पर सरकार सहायक अध्यापक के भविष्य के प्रति गंभीर नहीं है. झारखंड के नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले सहायक अध्यापकों का भविष्य ही अंधकारमय नजर आ रहा है. वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री चुनाव पूर्व अमूमन हर चुनावी सभा में सहायक अध्यापकों को नियमित करने और वेतनमान देने की घोषणा करते थकते नहीं थे. पर दु:खद पहलू यह है कि सत्ता प्राप्त होते ही गिरगिट की भांति वे रंग बदलने का कार्य किया है. सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने को है. पर सरकार सहायक अध्यापकों के भविष्य के लिए कुछ भी करते नजर नहीं आ रही है. रक्षाबंधन के बाद सांगठनिक गतिविधि तेज की जायेगी. सरकार सहायक अध्यापकों के लिए वेतनमान की घोषणा कर भविष्य सुरक्षित करें अन्यथा सूबे के 62000 सहायक अध्यापक सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम करेंगे. पूरे झारखंड के सहायक अध्यापक पढ़ाई-लिखाई ठप कर दिया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें