उपायुक्त ने सम्मान योजना का जायजा लिया

झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:12 PM

फोटो फाइल: 10 एसआइएम:1-जानकारी लेते उपायुक्त सिमडेगा. झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने सिमडेगा प्रखंड के गरजा पंचायत, कोचेडेगा, सेवाई, कुल्लूकेरा एवं टैंसेरा पंचायत भवन में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया.इस दौरान राज्य सरकार द्वारा 21 से 50 वर्ष की आयु वर्ग महिलाओं को आर्थिक सहायता के रुप में 12000 प्रति साल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लायी गयी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया.उपायुक्त ने सबसे पहले गरजा पंचायत आवेदन जमा करने आये लाभुक महिलाओं से बातचीत की. वहां की कार्य प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों को आवेदन जमा करवाने के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त कोचेडेगा पंचायत पहुंचे. उन्होंने उपस्थित बीएलओ से कहा कि जो महिलाएं धान रोपनी के कारण पंचायत भवन नहीं आ पा रही है वैसे सभी महिलाओं का आवेदन उनके घर जाकर भरवाते हुए जमा करायें. उन्होंने दो दिनों के अंदर छूटे हुए सभी योग्य महिलाओं का आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कुल्लूकेरा पंचायत भवन सहित अन्य जगहों पर लगे शिविर का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version